Aeroindia 2025: अमेरिका का F-35 और रूस का SU-57, दोनों में कौन है दुनिया का सबसे बेहतरीन फाइटर जेट?
Advertisement
trendingNow12639662

Aeroindia 2025: अमेरिका का F-35 और रूस का SU-57, दोनों में कौन है दुनिया का सबसे बेहतरीन फाइटर जेट?

Aeroindia: भारत में ट्रंप और पुतिन आमने-सामने आ गए? अरे ये मत सोचिए कि ये दोनों राष्टाध्यक्ष भारत आए हैं. बल्कि रूस और अमेरिका के 2 ऐसे जंगबाज भारत में एक साथ आए हैं. जिनकी गिनती दुनिया के सबसे घातक फाइटर जेट में होती है. बेंगलुरू एयरशो में ताकत दिखाने के लिए अमेरिका का F-35 और रूस का SU-57 जंगी विमान भारत पहुंचे हैं.

Aeroindia 2025: अमेरिका का F-35 और रूस का SU-57, दोनों में कौन है दुनिया का सबसे बेहतरीन फाइटर जेट?

Who is the best F-35 Vs SU-35: दुनिया के ये दो सबसे घातक जंगी विमान इन दिनों भारत के आसमान में हुंकार भर रहे हैं..जिसे देखकर पाकिस्तानी शहबाज को कोस रहे हैं. बेंगलुरू में एयरशो का आज आगाज हो गया है. जिसमें अमेरिकी वायुसेना का सबसे ताकतवर फाइटर जेट F-35 शक्ति प्रदर्शन करने वाला है. हालांकि कई दिनों पहले ही ये जंगी विमान भारत आ गया था. इस जंगी विमान के नाम से हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में खलबली मची है. इस बीच भारत में भी चर्चा शुरू हो गई है कि अमेरिकी F-35 और रूसी SU-35 में बेस्ट कौन सा है?

अमेरिका का झुकाव इधर है

यूएसए का जो झुकाव है, वो भारत की तरफ है, पाकिस्तान की तरफ बहुत कम है. इसकी बेसिक वजह यही है कि जो पाकिस्तान के हालात. क्योंकि अमेरिका को भी पता है कि उसे किसका साथ देना है. और आने वाले वक्त में कौनसा उसका साथ दे सकता है. कौन उसके लिए बेनिफिट हो सकता है. वो इस वजह से पाकिस्तान को पीछे छोड़कर, क्योंकि उसे पता है भारत उसका साथ देगा. वो ज्यादा ताकतवर है, पाकिस्तान गरीब मुल्क है. वो कुछ नहीं कर सकता. इसलिए पड़ोसी देश में हाय तौबा मची है. 

बेंगलुरू में आज 10 फऱवरी से 14 फरवरी तक एयशो चल रहा है. जिसमें दुनिया के तमाम फाइटर जेट अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में एक तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है. जब अमेरिका का F-35 और रूस का SU-57 आमने सामने आ गए.

दोनों में कौन है बेहतर?

ये दोनों ही 5th जेनरेशन फाइटर जेट हैं.
दोनों ही रडार की पकड़ में नहीं आते हैं.
और स्पीड इनकी असली ताकत है. इस मामले में F-35 पर भारी पड़ता है SU-57. 
वहीं कॉम्बैट रेंज की बात करें तो इस मामले में भी SU-57 का कोई मुकाबला नहीं है.

दोनों ही देश दावा कर रहे हैं कि उनका लड़ाकू विमान सबसे शक्तिशाली है और यही दावा करके वो भारत को इसे बेचने की कोशिश में है. हालांकि अमेरिका के जंगी विमान पर दुनिया का ज्यादा भरोसा है. क्योंकि कई देश अमेरिका के F-35 का इस्तेमाल कर रहे हैं. जबकि पुतिन का जंगी विमान अभी किसी ने नहीं खरीदा है. ऐसे में देखना है कि भारत किस जंगी विमान पर भरोसा करता है.

 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news