दिल्ली और हरियाणा के चुनावी नतीजों में आपको दिखा कुछ कॉमन... संजय राउत के सवाल पर नेटिजंस बोले- 56 से है कनेक्शन
Advertisement
trendingNow12640634

दिल्ली और हरियाणा के चुनावी नतीजों में आपको दिखा कुछ कॉमन... संजय राउत के सवाल पर नेटिजंस बोले- 56 से है कनेक्शन

Delhi Elections result viral news: दिल्ली के चुनावी नतीजों की हार तो आम आदमी पार्टी ने उसी दिन जनता जनार्दन का आखिरी फैसला बताते हुए स्वीकार कर ली थी. लेकिन बहुत से नेता और आम लोग ऐसे हैं जो आम आदमी पार्टी की हार को नतीजे आने के कई घंटे बाद तक नहीं पचा पाए हैं.

दिल्ली और हरियाणा के चुनावी नतीजों में आपको दिखा कुछ कॉमन... संजय राउत के सवाल पर नेटिजंस बोले- 56 से है कनेक्शन

Sanjay Raut Delhi Assembly Election results: दिल्ली के चुनावी नतीजों की हार तो आम आदमी पार्टी ने उसी दिन जनता जनार्दन का आखिरी फैसला बताते हुए स्वीकार कर ली थी. लेकिन बहुत से नेता और आम लोग ऐसे हैं जो आम आदमी पार्टी की हार को नतीजे आने के कई घंटे बाद तक नहीं पचा पाए हैं. हांलाकि इस बार राहत की बात ये रही कि हारने वाली पार्टी ने ईवीएम को दोष नहीं दिया. लेकिन शिवसेना उबाठा के नेता संजय राउत ने दिल्ली के नतीजों में नया एंगल निकाल दिया. राउत की पोस्ट का स्क्रीन शॉट अब दबाकर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उनके आईक्यू का पोस्टमार्टम करके अपने-अपने हिसाब से अर्थ बता रहे हैं. 

दिल्ली और हरियाणा के नतीजों में क्या कॉमन?

वैसे तो ये एक सियासी खबर है, लेकिन वायरल हो रही है इसलिए आपको बताना और जरूरी हो जाता है. 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीतने के बाद शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने अपने एक्स हैंडल पर ये लिखा- 'हरियाणा में वोटिंग 5 तारीख को गिनती 8 तारीख को भाजपा को सीट आई 48. दिल्ली में भी वोटिंग 5 तारीख को गिनती 8 तारीख को भाजपा को सीट आई वही 48...गजब संयोग है! 

#SanjayRaut #ShivSena #BJP #Delhi #DelhiElectionResults #DelhiElections2025

देखिए मजेदार रिएक्शंस

फेसबुक पर भी संजय राउत की पारखी नजर पर नेटिजंस ने जमकर मजे लिए. 

Hem Raj Maratha नाम के एक यूजर ने लिखा- 'आगे भी एक और संयोग है 48+8=56, एसे संयोग देखने के लिए evm में कमल का बटन दबाएं.'

ये भी पढ़ें-  दिल्ली की 'मृत संजीवनी' विद्या से बंगाल फतेह करेगी बीजेपी? जानिए अगले चुनाव का गुणागणित 

ये भी पढ़ें- पंजाब सरकार को खतरा! क्या हट जाएगा 'मान' का ताज? BJP-कांग्रेस का चौंकाने वाला दावा

Jiten Haardik नाम के एक यूजर ने लिखा- 'शकुनि मामा का दूसरा रूप है ये, शिवसेना को तबाह करके मानेगा ये भी उसकी तरह.

fallback

Dinesh Raj ने लिखा- 'कांग्रेस पार्टी को दिल्ली में लास्ट तीन विधानसभा चुनाव में सीट आईं 0, मतलब गजब संयोग है, कांग्रेस पार्टी का.

Santosh Kumar ने लिखा- अच्छा हुआ की 48 के जगह 58 नहीं आये. ब्रायन लारा एक ही मैदान पर सेम तिथि को सेम देश के खिलाफ तीन सौ और चार सौ रन बना सकता है,तो राजनीति में भी कुछ भी हो सकता है.

Nek Singh Solanki ने लिखा- 'अरे भाई आप कहना क्या चाहते हो ईवीएम खराब है?'

सांसद राउत ने जनता-जनार्दन की नजर में अपनी खोजी दूरदृष्टि, जागरूकता और पारखी नजर को चमकाने के लिए सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर दो अलग-अलग विधानसभा चुनावों के नतीजों में संयोग ढूंढ कर निकाला था, लेकिन नेटिजंस ने सोशल मीडिया के हर मंच जहां पर उनकी पोस्ट का स्क्रीन शॉट चिपका दिखा उस पर रिएक्शन दिए बिना नहीं निकल सके.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news