कब्रिस्तान में करता था काम, नहीं मिला मटन तो दुकान के सामने रख दी सड़ी-गली लाश
Advertisement
trendingNow12640332

कब्रिस्तान में करता था काम, नहीं मिला मटन तो दुकान के सामने रख दी सड़ी-गली लाश

Tamil Nadu News: तमिल नाडु में शराब के नशे में धुत एक शख्स ने मीट की दुकान के सामने सड़ी-गली लाश रख दी. उसने दुकानदार के फ्री में मटन न देने पर ऐसी हरकत की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौके का संज्ञान लिया. 

कब्रिस्तान में करता था काम, नहीं मिला मटन तो दुकान के सामने रख दी सड़ी-गली लाश

Tamil Nadu News: दो जून की रोटी कमाने के लिए इंसान क्या नहीं करता. वहीं जहां भी मुफ्त में खाना बंट रहा हो वहां लोगों की लंबी भीड़ तो देखी ही जाती है, लेकिन जाहिर है अगर आप किसी होटल, ढाबा या रेस्त्रां में खाना खाने जाएंगे तो मेन्यू के हिसाब से रुपये भी देने पड़ेंगे. खैर तमिलनाडु में एक अजीब मामला देखने को मिला है. यहां फ्री में मटन न मिलने पर शमशान में काम करने वाले शख्स ने ऐसा कांड कर दिया, जिसे सुनकर आप सिर पकड़कर बैठ जाएगा. 

ये भी पढ़ें- फट जाएगी अफ्रीका की धरती, पानी में समा जाएंगे ये देश, जमीन के अंदर मची खलबली, वैज्ञानिकों के छूटे पसीने 

दुकान के सामने दबाई लाश 
मामला तमिलनाडु के थेनी शहर का है. यहां शमशान घाट में काम करने वाले एक शख्स के सिर पर मटन खाने का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने दुकानदार के फ्री में गोश्त न देने पर उसकी मीट की दुकान के सामने सड़ी-गली लाश दबा दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स का नाम कुमार है और घटना को अंजाम देते समय वह शराब के नशे में था. दुकान के मालिक का नाम मनियारसन है. 

मटन नहीं मिलने पर किया कांड 
घटना सोमवार 10 जनवरी 2025 की सुबह की है. शराब के नशे में धुत कुमार मनियारसन की दुकान पर पहुंचा और उससे मुफ्त में मटन देने की मांग करने लगा. गोश्त की ऊंची कीमत के कारण मनियारसन ने मीट मुफ्त में देने से मना कर दिया. अब दोनों के बीच बहस होने लगी. इस दौरान गुस्से से लाल कुमार शमशान गया और एक सड़ी-गली लाश लेकर मनियारसन की दुकान के सामने रख दिया. 

ये भी पढ़ें- इस देश में शादी नहीं कर रहे लोग, सरकार हुई परेशान, अब स्कूलों में पढ़ाया जा रहा प्रेम का पाठ  

पुलिस ने लिया एक्शन 
दुकानदार घटना को लेकर तुरंत पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने नगरपालिका अधिकारी से लाश को ले जाने के लिए बोला, हालांकि कोई भी उसे हटाने के लिए राजी नहीं हुआ. आखिर में पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर लाश को वापस शमशान में भेजा. कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड पर भेजा गया है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news