यह म्यूज़ियम खासतौर पर बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां दुनिया भर की अलग-अलग डॉल्स को देखने को मिलती हैं. यहां 1400 से अधीक तरह की गुड़ियां देखने को हैं.
भगवान खोडियार माता को समर्पित है. इस मंदिर को लेउवा पटेल समुदाय के संगठन श्री खोडलधाम ट्रस्ट ने बनवाया था. मंदिर की र्किटेक्चर इसे देखने लायक बनाती है. राजकोट की ये खास जगहों में से हैं.
यह झील परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए एक शानदार जगह है. यहां बोटिंग करने के साथ-साथ सुंदर गार्डन भी हैं.अगर आप नेचर लवर है, तो यहां जरुर विजिट करें.
यह म्यूज़ियम राजकोट के इतिहास और संस्कृति से जुड़ी चीज़ों को दर्शाता है. जो लोग इतिहास प्रेमी है, उनके लिए ये बेहतरीन जगह है.
यह वही स्कूल है जहां महात्मा गांधी ने पढ़ाई की थी.अब इसे एक म्यूज़ियम में बदल दिया गया है, जहां गांधी जी से जुड़ी कई चीज़ें देखी जा सकती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़