Advertisement
trendingPhotos2640794
photoDetails1hindi

पुणे की इन 5 जगहों पर मिलेगी अद्भुत खूबसूरती! हर दृश्य करेगा टूरिस्ट को अट्रैक्ट

महाराष्ट्र का पुणे शहर अपनी खूबसूरती के चलते पूरे देश में फेमस है. इस शहर में भारतीय ही नहीं विदेशी टूरिस्ट भी घूमने के लिए आते हैं. यहां एक से बढ़कर एक बेहतरीन जगहें हैं. इस शहर को संस्कृति के लिए भी जाना जाता है.

शनिवार वाड़ा

1/5
शनिवार वाड़ा

पुणे की खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहों में शनिवार वाड़ा का नाम भी शामिल है. दरसक यह ऐतिहासिक किला है. बताया जाता है कि यह किला मराठा साम्राज्य की शक्ति का प्रतीक माना जाता है.

आगा खान पैलेस

2/5
आगा खान पैलेस

पुणे का आगा खान पैलेस पूरे देश में प्रसिद्ध है. यह पैलेस काफी ऐतिहासिक है. यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महत्वपूर्ण घटनाओं का गवाह भी रहा है. यहां की ऐतिहासिक घटनाएं अभी भी लोगों के बीच जिंदा हैं.

सिंहगढ़ किला

3/5
सिंहगढ़ किला

अगर आप पुणे घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सिंहगढ़ किला जरूर घूमें. यह फोर्ट पुणे के पास एक पहाड़ी पर बसा हुआ है. यहां टूरिस्ट ट्रैकिंग का भी अनुभव ले सकते हैं. साथ ही यहां से आप आस पास के दृश्यों को भी आनंद ले सकते हैं.

 

दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर

4/5
दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर

महाराष्ट्र के पुणे में दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर है. यह पुणे का प्रमुख धार्मिक स्थल है. यहां घूमने आने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं.

 

राजा दिनकर केलकर संग्रहालय

5/5
राजा दिनकर केलकर संग्रहालय

पुणे में स्थित राजा दिनकर केलकर संग्रहालय भी काफी खास है. यहां भारतीय कला, संस्कृति और इतिहास से संबंधित विभिन्न वस्तुओं संग्रहित हैं. यहां आप कई ऐतिहासिक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़