India Got Latent video: रणवीर अल्लाहबादिया ने माफी तो मांग ली है लेकिन लोगों का गुस्सा ठंडा नहीं पड़ा है. कुछ लोग तो पीएम मोदी से मिले उसे अवार्ड को रणवीर से वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस बीच, किसान नेता राकेश टिकैत ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Trending Photos
कॉमेडी के नाम पर कुछ भी 'बकने' का मुद्दा गरम हो गया है. स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड पर पूरे देश में आक्रोश देखा जा रहा है. वायरल वीडियो लोगों को गुस्से से भर दे रहा है. इसमें यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट किए हैं. ये वही रणवीर हैं, जो अपने शो में मंत्रियों समेत कई जानी मानी हस्तियों के इंटरव्यू लेते दिखाई देते हैं. सोशल मीडिया पर #RanveerAllahabadia ट्रेड कर रहा है. अब इस अश्लीलता पर किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को जमकर सुनाया है.
अश्लीलता पर राकेश टिकैत भी बोले
टिकैत ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'देश में मनोरंजन और कॉमेडी के नाम पर जिस तरह से अश्लीलता, फूहड़ता परोसी जा रही है, क्या सरकार इन सबसे अनभिज्ञ है? ना इनको किसान का कोई ख्याल है और ना भारतीय संस्कृति और संस्कारों का.' टिकैत यही नहीं रुके. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री जी ऐसे लोगों को अवार्ड देते हैं. उन्होंने मांग की कि इन पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए.
देश में मनोरंजन ओर कॉमेडी के नाम पर जिस तरह से अश्लीलता फूहड़ता परोसी जा रही है क्या सरकार इन सबसे अनभिज्ञ है ना इनको किसान का कोई ख्याल है ना भारतीय संस्कृति,सभ्यता- संस्कारों का प्रधानमंत्री जी ऐसे लोगों को अवार्ड देते है अवार्ड की जगह इन पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए pic.twitter.com/2hEZ3WNf0F
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) February 10, 2025
दरअसल, पिछले साल भारत मंडपम में आयोजित नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड में पीएम ने अल्लाहबादिया को Disruptor of the Year award दिया था. जब से वीडियो वायरल हुआ है, लोग रणवीर को मिले क्रिएटर्स अवार्ड को वापस लेने की बात करने लगे हैं. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस तक बात पहुंची है. उन्होंने कहा है कि अभिव्यक्ति की भी कोई मर्यादा है, अगर इस तरह की कोई बात है तो कारवाई जरूर की जाएगी.
अश्लील कॉमेडी पर बुरे फंसे रणवीर और समय रैना, शिकायत दर्ज, फडणवीस बोले-एक्शन लेंगे #IndiasGotLatent #RanveerAllahbadia #SamayRaina #Comedy
देवेंद्र फडणवीस ने कहा,'मुझे भी इसकी जानकारी मिली है हालांकि मैंने उसे देखा नहीं है. मुझे पता चला है की भद्दे तरीके से चीज़ों को चलाया… pic.twitter.com/KjZLMdO6gC
— Zee News (@ZeeNews) February 10, 2025
कार्रवाई का खतरा बढ़ता देख रणवीर ने माफी भी मांगी है. उन्होंने कहा कि मुझे वो नहीं कहना चाहिए था जो मैंने कहा है. I am sorry.
I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 10, 2025
गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने भी इस अश्लील टिप्पणी पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने पैरेंट्स को सचेत किया कि गिरते स्तर वाले कॉमेडी शो से सावधान रहें, ये कोविड से ज्यादा खतरनाक वायरस है. स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ आशीष चंचलानी और अपूर्वा भी पहुंचे थे.
Popularity पाने के लिए क्या इस स्तर की भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए? रणवीर अल्लाहबादिया के बयान पर क्या बोलीं हर्षा रिछारिया..सुनिए#RanveerAllahabadia #SamayRaina | @Anant_Tyagii pic.twitter.com/mYe6lHO39g
— Zee News (@ZeeNews) February 10, 2025
मनोज मुंतशिर ने लिखा, 'ये कॉमेडी का वो स्तर है, जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है. कोविड से ज्यादा खतरनाक वायरस हमारे मोबाइल फोन्स में आ गए हैं.' पेरेंट्स को चेताते हुए उन्होंने कहा, 'जाग जाइए, वरना अपने बच्चों का और अपने महान राष्ट्र का सर्वनाश अपनी आंखों से देखेंगे.' पोस्ट में मनोज ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को मेंशन करते हुए लिखा कि एमआईबी इंडिया पैनल में जो भी महानुभाव हैं, इनके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई करें.
यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना, अपूर्वा मखीजा के साथ ही शो के आयोजकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में दर्ज कराई गई है।
महिलाओं के विषय में अश्लील कमेंट करने और उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसे संगीन अपराध के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए मुंबई पुलिस के पास शिकायत पत्र दाखिल किया गया है. शिकायत पत्र में लिखा है, 'इंडिया गॉट लेटेंट' के जरिए समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्वा और अन्य सहयोगी आरोपियों के साथ मिलकर जानबूझकर ठहाके लगाते हुए महिलाओं पर अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष और महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष के सामने भी शिकायत दर्ज की गई है.