Hania Aamir Viral Video: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर एक बाद एक हिन्दुस्तानी गानों पर डांस कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. आरआरआर के गाने नाटू- नाटू पर डांस के बाद हानिया आमिर ने अब पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के गाने बिजली-बिजली पर ऐसा गजब डांस किया कि पूरा बदन तोड़ डाला. देखिये वायरल वीडियो.