Agra Viral Video: अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीरा राठौर द्वारा ताजमहल में शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने का वाीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि मीरा राठौर ताजमहल के अंदर शिवलिंग रखकर उस पर गंगाजल चढ़ा रह हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आगरा पुलिस हरकत में आई. बताया गया कि अखिल भारत हिंदू महासभा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर महाशिवरात्रि पर सुबह करीब 10 बजे शिवलिंग और गंगाजल लेकर ताजमहल पहुंची. मीरा राठौर ने पहले शिवलिंग की स्थापना की. इसके बाद गंगाजल से जलाभिषेक किया. इतना ही नहीं धूपबत्ती जलाकर पूजा-अर्चना भी की. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ZEE News इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.