Barabanki Video: बाराबंकी के सतरिख क्षेत्र स्थित परी माता मंदिर में महाशिवरात्रि पर लगे मेले में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि रात के समय कुछ लोगों ने बिना परमिशन नौटंकी का आयोजन करने की कोशिश की. जब पुलिस ने उन्हें रोका तो सभी ने पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. हालात तब और बिगड़ गए जब कुछ लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी. ऐसे में भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और नियमों का पालन करने की अपील की है. वीडियो देखें