Bareilly/ Ajay Kashyap: उत्तर प्रदेश के बरेली में किन्ररों द्वारा लूटपाट और मारपिटाई की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं.बारादरी थाना क्षेत्र के सेटेलाईट ईसाइयों की पुलिया और जंक्शन पर अक्सर किन्ररों का जमावड़ा लगा रहता है. ताजा वीडियो में कुछ किन्नर एक युवक के साथ मारपिटाई कर उसके रुपये छीनते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पुलिस को इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिये.