Jhansi Veg Biryani Video/अब्दुल सत्तार: झांसी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित आशिक चौराहे के पास हैदराबादी बिरयानी की दुकान पर एक विवादित घटना घटी. जहां पर दुकान से ली गई वेज बिरयानी में हड्डी के टुकड़े मिलने की शिकायत मिलने के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने दुकान पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. इसके बाद खाद एवं औषधि विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर वेज बिरयानी के नमूने लिए गए और दुकान को बंद करा दिया गया.