Leopard Video In UP: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक बार फिर तेंदुआ की दस्तक से ग्रामीण दहशत में आ गये हैं. इस बार तेंदुआ हापुड़ के गांव अट्टा धनावली हरनाथपुर कोटा के रास्ते पर एक कार सवार को सड़क किनारे दिखाई दिया. जिसकी वीडियो कार सवार ने बनाकर वायरल की है. वहीं मुज़फ्फरनगर बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के राजपुर छाजपुर गांव में भी तेंदुआ देखा गया. अब तक वह कई पशुओं का शिकार कर चुका है, किसानो ने तेंदुए की वीडियो बना लिया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.