Prayagraj Video viral: प्रयागराज महाकुंभ से 2025 के 3 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें इन तीनों रिकॉर्ड्स के सर्टिफिकेट आज सौंपे गए. गंगा सफाई में 4 अलग अलग स्थानों पर 360 लोगों द्वारा सफाई करने का रिकॉर्ड बना. हैंड पेंटिंग में पहले 7660 लोगों का था अब हैंड पेंटिंग में 10,102 लोगों का रिकॉर्ड बना. पहले 10,000 लोगों का था. अब झाडू लगाने में 19000 लोगों का रिकॉर्ड बना.