Firozabad video viral \ Premendra kumar: उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद शहर से एक सपा के पूर्व मंत्री के घर फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है. फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े फायरिंग होने से इलाके में हंडकंप मच गया. पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री प्रवेन्द्र यादव उर्फ़ लल्ला भाई के घर के बाहर विवाद के बाद गोलियां चली. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मारपीट के बाद फायरिंग की पूरी घटना CCTV में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पुलिस ने दो नामजद समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया. आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई. पूरी घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है.