Ghaziabad/Piyush Gaur: गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक घर के बाहर झुंड में पहुंचे लोग एक व्यक्ति की लाठी डंडों बैट लात-घूंसों से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरीके से घर के अंदर घुसकर व्यक्ति के साथ मारपीट की जा रही है इसके साथ में उसे बाहर भी जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटा गया. मामला पैसे के लेनदेन का बताया जा रहा है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.