UP Vande Bharat Train: वित्त मंत्री निर्मला सीतारण के पिटारे से उत्तर प्रदेश के लिए भी कई खास सौगात निकली हैं. इसमें एक वंदे भारत ट्रेन का तोहफा भी शामिल है. जो काशीवालों का सफर आसान करेगी.
Trending Photos
Vande Bharat From Tata Nagar To Varanasi: इस बार के आम बजट से मिडिल क्लास को बड़ी सौगात मिली हैं. यही नहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार वंदे भारत, वंदे मेट्रो जैसी हाईटेक ट्रेनों के परिचान पर जोर दिया है. इसी में दो नई वंदे भारत ट्रेनों का ऐलान किया गया है. जिसमें एक टाटानगर से वाराणसी और दूसरी टाटानगर से बिलासपुर रूट पर चलेगी. इसको शुरू करने के लिए बाकायदा फंड की घोषणा भी कर दी गई है.
आसान होगा आना-जाना
यानी जल्द ही दोनों शहरों के बीच का सफर आसान होने वाला है. बता दें कि लंबे समय से टाटानगर से वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू करने की पहल की जा रही है, जो वित्तमंत्री के ऐलान के बाद पूरी होती दिख रही है. इससे पहले पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने रेलवे मंत्री और बोर्ड से मुलाकात कर इस ट्रेन को पलामू के रास्ते चलने की मांग कर चुके हैं. उन्होंने प्रस्ताव दिया था कि वंदे भारत एक्सप्रेस को टाटानगर से मुरी, रांची, टोरी, डालटनगंज, डिहरी, दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन होते हुए वाराणसी तक चलाया जाए. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो अभी रूट निर्धारित नहीं हो पाया है. रांची-पटना रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस पहले से चल रही है.
वाराणसी से टाटानगर कौन-कौन सी ट्रेनें चल रहीं
वाराणसी से टाटानगर की दूरी करीब 578 किलोमीटर है. दोनों स्टेशनों के बीच भारतीय रेलवे की कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इनमें नीलांचल एक्सप्रेस, शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस, जलियावाला बाग एक्सप्रेस शामिल है. इससे अलावा टाटानगर से दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के लिए भी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, उड़ीसा संपर्कक्रांति जैसी ट्रेनें चल रही हैं. इनमें से कई ट्रेनें साप्ताहिक हैं.
कई वंदे भारत का मिल चुका तोहफा
बता दें कि बीते कुछ समय में कई राज्यों को वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिल चुका है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लेकर आगरा और झांसी से मेरठ और अयोध्या तक कई जिले इससे सीधे कनेक्ट हुए हैं. इससे बेहतर रेल कनेक्टिविटी के साथ ट्रेन की रफ्तार भी बढ़ी हौ और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी इजाफा हुआ है. वाराणसी से टाटानगर के बीच वंद भारत ट्रेन शुरू होने से लोगों का बनारस से टाटानगर आना जाना आसान हो जाएगा.
UP Metro News: यूपी के चार और शहरों में चलेगी मेट्रो, मेरठ और झांसी को भी मिलेगा तोहफा