Uttrakhand Latest News: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में आयीं कुछ छात्राओं का बाथरुम की खिड़की से वीडियो बनाने वाले युवक की जांच पड़ताल जारी है छात्रोओं द्धारा आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने उसे डीलीट कर दिया है.
Trending Photos
Uttrakhand News: पंतननगर कृषि विश्वविद्यालय के अंतराष्ट्रीय गेस्ट हाउस के बाथरुम की खिड़की से महिलाओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाने का मामला सामने आया है पीड़ित महिला के शिकायत करने पर देहरादून में दर्ज की गई एफआईआर को पंतनगर थाने में ट्रांसफर कर दिया गया. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगे की जांच पड़ताल के लिए कहा है. दरअसल यह घटना 2 जनवरी की है
बाथरुम की खिड़की से बनाया वीडियो
जब तीन महिलाएं पीएचडी स्कॉलर्स शोध कार्य के सिलसिले में पंतनगर आई थीं और वे अंतरराष्ट्रीय गेस्ट हाउस में ठहरी हुई थीं. इसी दौरान जब एक युवती बाथरूम में गई, तो उसने देखा कि बाथरूम की खिड़की से एक व्यक्ति उनका वीडियो बना रहा था.
छात्राओं ने किया आरोपी का खुलासा
छात्राओं ने तुरंत गेस्ट हाउस के कर्मचारियों से इसकी शिकायत की. और उसके बाद पुलिस प्रसाशन को इस बात की जानकारी दी. पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि इस मामले का आरोपी गुरुद्त्त का वीडियो पुलिस प्रशासन को इस मामले में सख्त कार्यवाही करने के लिए दिया था जिसे पुलिस की तरफ डिलीट कर दिया गया है. और अब इस मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया जा रहा है. पीड़ित युवतियों ने देहरादून जाकर कैंट थाना जाकर पुलिस को इस मामले शिकायत दर्ज करवाई और कार्यवाही को लेकर मांग की. इस मामले को लेकर आगे की कार्यवाही जारी है.