Amrit Snan on basant panchami: बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की तीर्थ स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. जो लोग महाकुंभ में स्नान के लिए नहीं जा पाए वो अब अन्य तीर्थ स्थलों पर स्नान कर भगवान के दर्शन कर रहे है.
Trending Photos
Amrit Snan 2025: बसंत पंचमी के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ के अलावा अन्य पावन तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालुओं अयोध्या की सरयू नदी से लेकर हरिद्धार की हर की पैड़ी तक अमृत स्नान के लिए पहुंच रहे है. जिसको लेकर पुलिस प्रसाशन ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए है.
प्रयागराज में अमृत स्नान
बसंत पंचमी के मौके पर प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला क्षेत्र में अखाड़ों का अमृत स्नान शुरु हो चुका है संगम में स्नान करने के लिए महानिर्वाणी अखाड़ा और अन्य प्रमुख अखाड़े पहले स्नान करेंगे. अखाड़ो की सुरक्षा के लिए पुलिस की घुड़सवार सुरक्षा भी तैनात की गई है. इस अमृत स्नान के मौके पर भीड़ को ज्यादा देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कुंभ मेला क्षेत्र में वन वे यातायात की भी व्यवस्था लागू की गई है.
हरिद्धार में अमृत स्नान
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हरिद्धार में हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है बसंत पंचमी पर अमृत स्नान का विशेष धार्मिक महत्व माना गया है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है माना जाता है कि इस दिन गंगा स्नान से पापों से मुक्ति मिलती है और पुण्य की प्राप्ति होती है. बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्रों का दान करने से सद्बुद्धि की प्राप्ति होती है. बसंत पंचमी की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है जिससे श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से स्नान कर सके. शाम तक लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ हर की पैड़ी पर गंगा में डुबकी लगाने के लिए पहुंचेगें.
चित्रकूट में अमृत स्नान
बसंत पंचमी के अवसर पर धार्मिक नगरी चित्रकूट में लाखों श्रद्धालु मंदाकिनी नदी में स्नान करने के बाद कामदगिरि की परिक्रमा कर रहे है. अपनी आस्था और मनोकामनाओं की कामना कर रहे है श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने के कारण प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए है. दरअसल श्रद्धालु महाकुंभ की बजह से अब चित्रकूट में बड़ी संख्या में पहुंच रहे है. बढ़ती संख्या के कारण यातायात व सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश करने से मना कर दिया गया है. इसके लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है ताकि आने व जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. श्रद्धालु आसानी से स्नान कर भगवान के दर्शन कर सकें.
सरयू में डुबकी
बसंत पंचमी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है ऐसे मौके पर अयोध्या धाम में भी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ अमृत स्नान करने के लिए पहुंच रही है जो लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाए वो लोग अयोध्या के सरयू घाट पहुंचकर स्नान कर रहे है स्नान के बाद भगवान राम और सभी मठों व मंदिरों के दर्शन कर रहे है. आज सुबह से ही स्नान चल रहा है. दरअसल आज का दिन काफी विशेष माना जाता है.
और भी पढ़े: बसंत पंचमी स्नान से 12 घंटे पहले सीएम योगी ने उतारी 7 और अफसरों की फौज, अब तक 19 को महाकुंभ में कमान