उत्तर प्रदेश में अभी चालू एक्सप्रेसवे की बात की जाए तो इसमें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का नाम शामिल है. इसकी कुल लंबाई 340 किलोमीटर है. जो प्रदेश के 8 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर शामिल हैं.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भी वाहन फर्राटा भर रहे हैं. यह 9 जिलों आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा,औरया, कन्नौज, कानपुर, हरदोई, उन्नाव व लखनऊ को जोड़ता है. इसकी कुल लंबाई 302 किलोमीटर है.
आगरा से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, महामाया नगर (हाथरस), मथुरा और आगरा से कनेक्ट होता है. इसकी कुल लंबाई करीब 165 किलोमीटर है.
296 किलोमीटर लंबा बुंदलेखंड एक्सप्रेसवे 5 जिलों को कनेक्ट करता है. इसमें चित्रकूट, बांदा, महोबा, जालौन और औरया शामिल है. यहां के लोग इस पर फर्राटा भरते हैं.
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है जिसकी कुल लंबाई 91 किलोमीटर है. यह गोरखपुर के रास्ते आजमगढ़ होते हुए अम्बेडकरनगर वाया संतकबीर नगर जाता है.
सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक गंगा एक्सप्रेस का निर्माण कार्य जारी है. 594 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे 12 जिलों मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, व प्रयागराज तक जाएगा.
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे-गंगा एक्सप्रेसवे वाया फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे की लंबाई 93 किलोमीटर होगी. यह तीन जिलों इटावा, फर्रुखाबाद हरदोई से जुड़ेगा.
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लिंक एक्सप्रेसवे के जरिए जोड़ा जाएगा. इसकी लंबाई 60 किलोमीटर है. इससे एक जिला जुड़ेगा. इससे यात्रियों को खासा फायदा मिलने वाला है.
झांसी लिंक एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 100 किलोमीटर है. यह दो जिलों झांसी -जालौन को जोड़ेगा. जबकि 120 किलोमीटर लंबा चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे प्रयागराज, कौशांबी को फायदा पहुंचाएगा.
विंध्य एक्सप्रेसवे का ऐलान हाल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया है. 320 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे प्रयागराज, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र से जुड़ेगा.
76 किलोमीटर लंबे जेवर लिंक एक्सप्रेसवेसे तीन जिले नोएडा, बुलंदशहर और मेरठ सीधे कनेक्ट होंगे.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.