Uttarakhand Heli Service News: उत्तराखंड के 5 शहरों में नई हेली सेवाएं शुरू होने जा रही हैं. उड़ान योजना के तहत इनके संचालन की तैयारी है. दून से बागेश्वर, नैनीताल, श्रीनगर, पौड़ी शहर हेली सेवा से जुड़ेंगे.
Trending Photos
Uttarakhand Heli Service: उत्तराखंड मे हेली सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पहाड़ी राज्य में 5 शहरों में नई हेली सेवाएं शुरू होने जा रही हैं. उड़ान योजना के तहत इनके संचालन की तैयारी है. दून से बागेश्वर, नैनीताल, श्रीनगर, पौड़ी शहर हेली सेवा से जुड़ेंगे. हल्द्वानी से बागेश्वर के बीच भी हेली का संचालन होगा. इन पांचों शहरों से आने और जाने दोनों के लिए हेली सेवा संचालित की जाएगी. चम्पावत, मुनस्यारी, अल्मोड़ा भी हेली सेवाओं से जुड़ेंगे.
उत्तराखंड में हेली-हवाई सेवा का विस्तार
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक उड्डयन विभाग को साफ निर्दश दिए हैं कि प्रदेश के अन्य जिलों मं भी हेली और हवाई सेवा का विस्तार किया जाए. सीएम धामी के इस फैसले के बाद राजधानी देहरादून से चार और हल्द्वानी से कुमाउं मंडल के एक शहर को जोड़ने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक हेली सर्विस के संचालन के लिए कंपनी का चयन भी हो चुका है. जल्द ही किराया भी तय कर दिया जाएगा. हेली सर्विस इसी महीने शुरू हो जाएगी.
कहां से कहां तक हेलीसेवा
हेली सेवाओं की बात करें तो देहरादून से बागेश्वर, हल्द्वानी से बागेश्वर, देहरादून से नैनीताल, देहरादून से श्रीनगर और देहरादून से पौड़ी के लिए संचालित की जाएंगी. हालांकि देहरादून से श्रीनगर के लिए पहले से क्षेत्रीय संपर्क योजना के जरिए हेली सेवा का लाभ मिल रहा ता लेकिन योजना के पूरे होने के बाद हेली सेवा भी बंद हो गई. लेकिन अब धामी सरकार के इस कदम से यहां के लोगों को फिर से हेली सेवा का तोहफा मिलने जा रहा है.
यहां संचालित हो रही हेलीसेवा
बता दें कि अभी तक उत्तराखंड में 10 हेली और हवाई सेवाओं का संचालन हो रहा है. इसमें उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना की तीन हेली सेवाएं भी शामिल हैं. इसमें दिल्ली से पिथौरागढ़, देहरादून के सहस्त्रधारा से गौचर और सहस्त्रधारा से जोशियाड़ा हेली सेवा संचालित हो रही है. देहरादून से अल्मोड़ा, हल्द्वानी से मुनुस्यारी, हल्द्वानी से चंपावत, हल्द्वानी से पिथौरागढ़, अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ है.
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का आगाज, पढ़ें अभी कहां से कहां तक फर्राटा भर सकेंगे
दुनिया की इकलौती गंगा, जिसकी लोग करते हैं परिक्रमा, महाकुंभ स्नान से कम पुण्य लाभ