मायावती ने सपा और BJP को बताया एक ही थाली के चट्टे-बट्टे, अग्निपथ योजना को लेकर कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1225795

मायावती ने सपा और BJP को बताया एक ही थाली के चट्टे-बट्टे, अग्निपथ योजना को लेकर कही ये बड़ी बात

मायावाती ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और सपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं और सपा और भाजपा की नीति व कार्यशैली राजनीतिक तौर पर अंदर ही अंदर एक दूसरे को मजबूत बनाती है. 

फाइल फोटो

विशाल रघुवंशी/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा उपचुनाव 2022 (Lok Sabha By-Election 2022) की जंग तेज हो चुकी है. बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने रविवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. मायावती ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा की बीजेपी से अंदरूनी मिलीभगत है और भाजपा को हराने के लिए सपा नहीं, बीएसपी ही एकमात्र शक्तिशाली माध्यम है.उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनावों के बाद ऐसा पहला मौका है जहां बीएसपी यूपी उप चुनाव लड़ रही है.

इसलिए भाजपा सत्ता में आई 
मायावाती ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और सपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं और सपा और भाजपा की नीति व कार्यशैली राजनीतिक तौर पर अंदर ही अंदर एक दूसरे को मजबूत बनाती है. सपा और भाजपा की मिलीभगत का खामियाजा समाज के अखलियतों और उपेक्षित लोगों को उठाना पड़ता है. पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा और सपा की मिलीभगत और भारी साजिश से बीएसपी को भाजपा की बी टीम बताया गया और चुनाव को घोर हिंदू-मुस्लिम संप्रदायिक रंग देने का नतीजा था कि भाजपा फिर से सत्ता में आ गई.

मायावती ने कहा कि भाजपा के वापस से सत्ता में आने से लोग खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगे हैं. ऐसी गलती लोगों को खासकर विशेष समुदाय के लोगों को दोबारा नहीं दोहरानी चाहिए. यूपी उप चुनाव के परिणाम बीएसपी के पक्ष के आने चाहिए, जिससे भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और कार्यशैली पर काफी हद तक अंकुश लग सके. भाजपा की अग्निपथ नीति जनविरोधी है और बुलडोजर की कार्यशैली अहंकारी है.

गुड्डू जमाली की तारीफ
मायवाती ने बसपा उम्मीदवार की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी उप चुनाव में आजमगढ़ सीट से बीएसपी ने गुड्डू जमाली को मैदान में उतारा है. मायावती ने कहा कि गुड्डू जमाली आजमगढ़ के स्थानीय निवासी हैं और बीएसपी से कई बार विधायक भी रहे हैं. कोरोना और बाढ़ पीड़ितों की गुड्डू जमाली ने काफी ज्यादा मदद भी की है और गुड्डू जमाली हमेशा जरूरतमंदों की सहायता करते रहते हैं. गुड्डू जमाली ने सिर्फ अपने समाज के लोगों की नहीं, बल्कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी वर्गों की हर स्तर पर मदद की है जबकि दूसरी पार्टी के उम्मीदवार मदद के समय कही भी नजर नहीं आते हैं और तो और
दूसरी पार्टियों के उम्मीदवारों की तरह हमारा ये उम्मीदवार अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करता है.

WATCH LIVE TV

Trending news