Ghaziabad Latest News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर सौतेली मां ने अपनी मां के साथ मिलकर चार साल के बेटे को गर्म तवे पर बैठाकर जलाया. क्योंकि बच्चे ने फ्रिज में रखे लड्डू चुराकर खा लिया था.
Trending Photos
Ghaziabad Hindi News: गाजियाबाद में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहां पर एक सौतेली मां ने चार साल के बच्चे को गर्म तवे पर बैठाकर जलाया. बच्चे का बस इतना ही दोष था कि उसने बिना पुछे फ्रिज में रखे लड्डू को खा लिया था.
कब का है मामला?
दरअसल ये मामला 30 जनवरी का है, जहा एक सौतेली मां ने अपनी मां के साथ मिलकर चार साल के बच्चे को गर्म तवे पर बैठा दिया. क्योंकि उसने फ्रिज में रखे लड्डू चुराकर खा लिए थे. इस मामूली बात को लेकर दोनों महिलाओं ने बच्चे के साथ बर्बरता की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद दोनों मां-बेटी को गिरफ्तार किया गया और बच्चे को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया.
5 फरवरी को बच्चे के पिता ने शालीमार गार्डन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अब इस दर्दनाक घटना के पीछे की पूरी सच्चाई का पता लगाने में जुटी हुई है.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Ghaziabad Hindi News सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!