Delhi Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के वोटर भी कई सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इनको साधने में बीजेपी ने कोई कसर नहीं बाकी रखी. इसका असर परिणाम में भी दिखा है.
Trending Photos
Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी का 27 साल का वनवास खत्म हुआ है. बीजेपी ने दिल्ली में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के वोटर भी कई सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इनको साधने में बीजेपी ने कोई कसर नहीं बाकी रखी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी, और गोरखपुर सांसद रविकिशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जोर शोर से प्रचार की कमान संभाली. निरहुआ का चुनावी कैंपने का गाना 'दिल वालों की दिल्ली को अब बीजेपी सरकार चाहिए' भी छाया रहा. जो हिट साबित हुआ है.
पूर्वांचली वोटर किसके संग
दिल्ली में पूर्वांचली वोटरों की संख्या को देखा जाए तो यह करीब 45 लाख के करीब है. इनकी करीब 25 फीसदी संख्या है. 30 सीटों पर यह फैले हैं. लेकिन 20 सीटों पर इनका ज्यादा प्रभाव है जबकि 14 ऐसी सीटें हैं जहां हार और जीत में ये पूर्वांचली मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं. पूर्वांचली वोटर इस मायने में भी खास हैं क्योंकि यह एकजुट होकर किसी भी दल के पक्ष में वोटिंग करते हैं.
ये हैं वो 14 सीटें जहां सबसे पूर्वांचली वोटरों का सबसे ज्यादा असर
जिन सीटों पर पूर्वांचली मतदाता सबसे ज्यादा प्रभाव रखते हैं, वह मुख्य तौर पर उत्तरी और पूर्वी दिल्ली में हैं. यहां की 14 सीटों पर पूर्वांचली मतदाता जिस दल पर प्यार लुटाते हैं, उसको सबसे ज्यादा फायदा मिलता है. इसी वजह से बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी और कांग्रेस,सभी इनको अपने पाले में रखने की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.
कौन-कौन सी सीटें
देवली विधानसभा सीट - आप (प्रेम चौहान)
बुराड़ी विधानसभा सीट - आप
किराड़ी विधानसभा सीट - आप (अनिल झा)
संगम विहार विधानसभा सीट - आप के चंदन चौधरी जीते
विकासपुरी विधानसभा सीट - बीजेपी
द्वारका विधानसभा सीट - बीजेपी
पालम विधानसभा सीट - बीजेपी के कुलदीप सोलंकी जीते.
लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट - भाजपा प्रत्याशी अभय वर्मा जीते
मटियाला विधानसभा सीट - बीजेपी
करावलनगर विधानसभा सीट - बीजेपी के कपिल मिश्रा जीते.
सीमापुरी विधानसभा सीट - आप प्रत्याशी वीर सिंह धिंगान जीते.
रिठाला विधानसभा सीट - भाजपा के कुलवंत राणा जीते.
मंगोलपुरी विधानसभा सीट - बीजेपी
बादली विधानसभा सीट - बीजेपी
यूपी के इन आठ धुरंधरों ने दिल्ली चुनाव में कायम किया बीजेपी का दबदबा-स्पेशल रिपोर्ट