UP ACCIDENT: उत्तरप्रदेश के झांसी से लेकर हमीरपुर से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जिसमें दोनों जगहों पर सड़क दर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हो गए है जानिए पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
UP ROAD ACCIDENT: उत्तरप्रदेश के झांसी शहर से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है यह हादसा एरच थाना क्षेत्र के ग्राम खडेनी के पास हुआ है इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है और दूसरी बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. यह हादसा सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली में दो बाइकों के टकराने से हुई है टक्कर इतनी तेज थी की बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. घायलों को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाया गया है जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है मौके पर पहुंची पुलिस ने एट के रहने वाले प्रदुम सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने दोनों बाइकों और ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
हमीरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा
उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है यह हादसा राठ कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हुआ है. महाकुंभ स्नान करने के बाद सभी लोग हिमाचल प्रदेश जा रहे थे तभी एक खड़े ट्रक में पीछे से श्रद्धालुओं की भरी बस टकराने से हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हुई है और एक दर्जन के आसपास श्रद्धालु घायल हुए है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 2 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज उरई में रेफर किया गया है. बस में चालक सहित कुल 13 लोग सवार थे.