प्रेमानंद महाराज ने मथुरा की नाराज महिलाओं को मनाया, पदयात्रा का बदला रूट, अब कहां और कैसे होंगे दर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2637505

प्रेमानंद महाराज ने मथुरा की नाराज महिलाओं को मनाया, पदयात्रा का बदला रूट, अब कहां और कैसे होंगे दर्शन

Sant Premanand Maharaj Mathura: संत प्रेमानंद महाराज की प्रसिद्ध पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थिगित हो गई है. वो अब पैदल के बजाय अपनी ऑडी कार से केली कुंझ आश्रम जाया करेंगे. जिसके बाद वे हजारों भक्त मायूस हो गए हैं जो उनके दर्शन के लिए दूरदराज से आकर सड़क किनारे खड़े हुए करते थे.

प्रेमानंद महाराज ने मथुरा की नाराज महिलाओं को मनाया, पदयात्रा का बदला रूट, अब कहां और कैसे होंगे दर्शन

Mathura News: आध्यात्मिक गुरु संत प्रेमानंद महाराज की प्रसिद्ध रात्रि पदयात्रा अब अनिश्चितकाल के लिए रोक दी गई है. इससे हर रात उनके दर्शन के लिए एकत्र होने वाले भक्त निराश हो गए हैं. अब महाराज पदयात्रा की जगह कार से केली कुंज आश्रम पहुंच रहे हैं.  

शनिवार को महाराज अपनी ऑडी कार से श्री कृष्ण शरणम् सोसाइटी से निकले और प्रेम मंदिर के सामने से होते हुए रमण रेती पुलिस चौकी के रास्ते केली कुंज आश्रम पहुंचे इस नए रूट से उनकी यात्रा की दूरी करीब आधा किलोमीटर बढ़ गई है. 

क्यों बंद हुई पदयात्रा ?  
आश्रम प्रबंधन ने पदयात्रा रोकने के पीछे महाराज के स्वास्थ्य को कारण बताया है. करीब 20 साल से किडनी की समस्या से जूझ रहे संत प्रेमानंद महाराज को अब हफ्ते में चार से पांच बार डायलिसिस करानी पड़ रही है. पहले यह हफ्ते में तीन बार होती थी. ऐसे में फिलहाल उनके लिए पदयात्रा करना संभव नहीं है. 

क्या स्थानीय महिलाओं के विरोध से स्थगित हुई पदयात्रा !
हालांकि, भक्तों के बीच चर्चा है कि इस बदलाव के पीछे NRI ग्रीन सोसाइटी के कुछ निवासियों का विरोध भी एक वजह हो सकता है. कुछ दिन पहले सोसाइटी की महिलाओं ने रात के समय बढ़ती भीड़ और शोर-शराबे को लेकर प्रशासन से शिकायत की थी. हालांकि, सोसाइटी के अध्यक्ष आशु शर्मा ने स्पष्ट किया कि वे महाराज के विरोधी नहीं हैं, बल्कि केवल रात के शोरगुल से होने वाली परेशानी को लेकर आपत्ति जताई थी.

दर्शन को रोज हजारों भक्त आते हैं 
रोजाना 20 हजार से ज्यादा भक्त महाराज के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. वीकेंड पर यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है. महाराज की कार को देखकर भक्तों ने सड़क पर झुककर उन्हें प्रणाम किया. भीलवाड़ा से आईं एक महिला भक्त ने कहा, "हम दर्शन के लिए आए थे, लेकिन महाराज के स्वास्थ्य को देखते हुए हम बस यही प्रार्थना करेंगे कि वे जल्द स्वस्थ हों."  

आश्रम प्रबंधन का कहना है कि महाराज स्वस्थ होने के बाद फिर से पदयात्रा शुरू करेंगे, तब तक भक्तों को धैर्य रखना होगा. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Mathura Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Trending news