Milkipu By Election Result 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव के शुरुआती रूझानों में बीजेपी के जीतता देख सपा की बौघलाहट सामने आई है. सपा सांसद ने भाजपा पर बेईमानी के रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाया है तो वहीं गुस्से में मीडियो कर्मियों को भी घर से बाहर निकाल दिया.
Trending Photos
Milkipur By-Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की मतगणना के शुरूआती रुझान भी बीजेपी के पक्ष में आ रहे हैं. 13 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 11 बजे तक की मतगणना में भाजपा करीब 29 हजार वोटों से आगे हैं. जबकि सपा काफी पीछे है. मतगणना बीजेपी को आगे देख समाजवादी पार्टी की की बौखलाहट बढ़ गई है.
सपा सांसद अववेध प्रसाद का आरोप
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि भाजपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव में बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सपा ने कई बार चुनाव आयोग के सामने अपनी बात रखी. चुनाव में सपा की सारी शिकायतें साफ दिखाई दे रही थीं. अवेधश प्रसाद ने आरोप लगाया कि भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे, लेकिन चुनाव आयोग ने सपा की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भाजपा हारेगी, सपा के उम्मीदवार अजीत प्रसाद जीतेंगे.
सपा सांसद का मीडियोकर्मियों पर गुस्सा
वहीं खबर है कि जब मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर मीडियाकर्मी अवधेष प्रसाद की प्रतिक्रिया लेने के लिए उनके घर पहुंचे तो उन्होंने मीडियाकर्मियों को भी घर से बाहर निकाल दिया जो उनकी बौखलाहट को जाहिर करता है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं (UP Politics News )हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव में नौ राउंड की गिनती पूरी, चंद्रभानु पासवान को बंपर बढ़त, बीजेपी दफ्तर में जश्न