Bahraich News: महिला को बाल पकड़कर जलती आग में फेंका, बहराइच में बेरहम दबंगों की करतूत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2637578

Bahraich News: महिला को बाल पकड़कर जलती आग में फेंका, बहराइच में बेरहम दबंगों की करतूत

Bahraich Latest News: उत्तरप्रदेश के बहराइच से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां बच्चों के विवाद में दबंगों ने पूरे परिवार को बुरी तरह पीटा है और महिला को जलती आग में फेंक दिया गया जानिए पूरा 

Bahraich News

Bahraich News Hindi \ Rajeev Sharma: उत्तरप्रदेश के बहराइच शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यह मामला फखरपुर थाना क्षेत्र का है जहां मुनीजर पुरवा गांव में बच्चों बच्चों के विवाद में दबंगों ने पूरे परिवार को बुरी तरह पीटा है इसके बाद नाराज दबंगों ने इशरत जहां नाम की महिला को बाल पकड़कर उसे जलती हुई आग में फेंक दिया गया. जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई.

मामला कहां का है?
यह मामला बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के मुनीजर पुरवा गांव के खोचकीपुर का है जहां की रहने वाली इशरत नाम की महिला को दबंगों ने जलती हुई आग में बाल पड़कर धकेल दिया जिससे महिला इशरत जहां बुरी तरह झुलस गई है वहीं इशरत जहां की बेटी को भी दबंगों ने मार मार कर उसको बुरी तरह घायल कर दिया. दोनों को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है जहां डॉक्टरों द्वारा इन दोनों का इलाज किया जा रहा है. 

जानिए पूरा मामला क्या है? 
यह पूरा मामला बच्चों बच्चों में हो रहे विवाद को लेकर हुआ है. जहां छोटी सी बात पर दबंगों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. बच्चे आपस में खेल रहे थे कि तभी किसी बच्चे ने दूसरे बच्चे पर थूक दिया इस बात पर बच्चों में आपस में लड़ाई होने लगी तभी बात बढ़ते बढ़ते परिवार वालों तक पहुंच गई और मौके पर दोनों तरफ के परिवार वाले इकट्ठा हो गए दूसरी ओर दूसरे पक्ष के लोगों ने इशरत जहां के परिवार वालों पर अचानक से हमला दिया और इशरत जहां के परिवार वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे. कुछ लोगों ने इशरत जहां को बालों से पड़कर जलती हुई आग में धकेल दिया गया. आग में झुलसी महिला और उसकी बेटी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

Trending news