Who Is UP Finance Minister Suresh Khanna: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लगातार 9वीं बार उत्तर प्रदेश का बजट पेश करेंगे. आइए जानते हैं सुरेश खन्ना कौन हैं और उनका राजनीतिक सफर कैसा रहा है.
Trending Photos
Suresh Khanna Profile: योगी सरकार गुरुरवार यानी आज साल 2025-26 का बजट पेश करेगी. बजट करीब 8 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है. यह यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट होगा. जिसे यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे. उनके नाम सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड है. वह लगातार 9वीं बार उत्तर प्रदेश का बजट पेश करेंगे. आइए जानते हैं सुरेश खन्ना कौन हैं और उनका राजनीतिक सफर कैसा रहा है.
कौन हैं सुरेश खन्ना?
सुरेश खन्ना यूपी के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं. 1954 में उनका जन्म चौक इलाके में दीवान जोगराज मोहल्ले में हुआ था. उनके पिता का नाम रामनारायण खन्ना और माता का नाम कांति देवी था. खन्ना की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई शाहजहांपुर में ही हुई. यहां के जीएफ कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. 1977 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की.
छात्र राजनीति से वित्त मंत्री बनने का सफर
सुरेश खन्ना छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे. 1980 में लोकदल से उन्होंने चुनाव लड़ा लेकिन हार मिली. 1985 में वह बीजेपी में शामिल हुए. 1989 में पार्टी ने उनको शाहजहांपुर से उम्मीदवार बनाया. जिस पर खरा उतरते हुए खन्ना ने जीत का परचम लहराया. इसके बाद साल दर साल बुलंदियां छूते चले गए. आज उनकी गिनती यूपी बीजेपी के दिग्गज नेताओं में होती है.
36 साल से जीत का सिलसिला बरकरार
36 साल पहले 1989 में शुरू हुआ सुरेश खन्ना की जीत का सिलसिला बरकरार है. वह 9 बार शाहजहांपुर से चुनाव लड़े और हर बार जीत हासिल की. 2022 विधानसभा चुनाव में खन्ना ने रिकॉर्ड 9वीं बार जीत दर्ज की. जीत के बाद सुरेश खन्ना का कद पार्टी में और बढ़ता गया. 2017 में सुरेश खन्ना को वित्त मंत्री बनाया गया था. इससे पहले वह 2004 से 2007 तक सुरेश खन्ना भाजपा विधानमंडल दल के सचेतक पद पर भी रहे.
‘गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में नाम दर्ज
एक ही विधानसभा से लगातार 9 बार जीतने का रिकॉर्ड प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट से प्रमोद तिवारी के नाम था. 2022 विधानसभा चुनाव जीतकर उन्होंने इसकी बराबरी की है. सुरेश खन्ना एक ही दल व एक ही सीट से नौ बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले देश के इकलौते राजनेता हैं. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.
हनुमान भक्त, नहीं की शादी
सुरेश खन्ना ने शादी नहीं की है. वह अपने भाई के परिवार के साथ रहते हैं. शादी न करने के पीछे भी खास वजह है. सुरेश खन्ना हनुमान जी के भक्त हैं. इसी अटूट आस्था के चलते वह शादी के बंधन में नहीं बंधे. वह कहते हैं कि उनका जीवन जनता की सेवा के लिए है.