महाकुंभ में छोटी-बड़ी मिलाकर आग की पांच घटनाएं घटी. 19 जनवरी को रेलवे ब्रिज के नीचे सेक्टर 19 में गीताप्रेस शिविर में आग लग गई थी. आग से गीता प्रेस शिविर के करीब 250 से ज्यादा टेंट जलकर राख हो गए थे.
अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था. घटना वाले दिन सीएम योगी महाकुंभ में ही थे. आग की सूचना के बाद वह घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया था.
इसके बाद 7 फरवरी को सेक्टर 18 में इस्कान शिविर में आग लग गई थी. इससे 15 से 20 टेंट जलकर राख हो गए थे. सेक्टर 22 में भी आग की चपेट में आकर 10 से 15 टेंट जलकर राख हो गए थे.
मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम नोज पर अचानक भीड़ पहुंचने से भगदड़ मच गई थी. संगम नोज पर मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी. 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
आईआईटी बाबा के बाद महाकुंभ पहुंची ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर विवाद हो गया था. किन्नर अखाड़ के संस्थापक अजय दास ने ममता कुलकर्णी और लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को निष्कासित कर दिया था.
महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी महाराज की शिष्या बताने वाली हर्षा रिछारिया ने खुद को साध्वी कह दिया तो बवाल मच गया था. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने सवाल खड़े किए थे.
किन्नर अखाड़े की प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में हिमांगी सखी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. हमले का आरोप आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और कल्याणी देवी पर लगा है.
प्रयागराज की रहने वाली अनामिका शर्मा ने बैंकॉक में महाकुंभ का झंडा लेकर 13 हजार फीट की ऊंचाई पर फहराकर भारत का नाम रोशन किया था.
महाकुंभ शुरू के बाद समाप्त होने तक महाजाम को लेकर भी चर्चा में रहा. दूर-दराज से आए वाहन 15 से 20 किलोमीटर दूर फंसे रहे. जाम से निकलने में 10 से 15 घंटे का समय लगा.
15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली स्पेशल ट्रेन की गलत अलाउंसमेंट के बाद प्लेटफॉर्म पर भगदड़ मच गई. भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी.
महाकुंभ में परेड स्थित मेला प्राधिकरण कार्यालय में योगी की कैबिनेट बैठक हुई थी. इससे पहले पूरी कैबिनेट ने संगम में डुबकी लगाई थी.
पीएम मोदी भी पांच फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाकर मां गंगा की आरती की थी. पीएम मोदी और सीएम योगी के नौका विहार की तस्वीरें वायरल हो गई थीं.