Mahakumbh 2025 : महाशिवरात्रि पर मौनी अमावस्या जैसे नहीं होंगे हालात, डीजीपी ने ट्रैफिक-भीड़ और स्नान के लिए बड़े बदलाव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2655591

Mahakumbh 2025 : महाशिवरात्रि पर मौनी अमावस्या जैसे नहीं होंगे हालात, डीजीपी ने ट्रैफिक-भीड़ और स्नान के लिए बड़े बदलाव

Mahakumbh Nagar Latest News: उत्तरप्रदेश के महाकुंभ से एक खबर सामने आई है. जिसमें महाशिवरात्रि के महापर्व पर योगी सरकार अंतिम स्नान की तैयारियों में जुट गई है. बेहतर यातायात का भी अच्छा प्रबंधन किया है. 

 

Mahakumbh Mela 2025

Mahakumbh Nagar News Hindi :  महाशिवरात्रि का महापर्व आने को है. योगी सरकार 26 फरवरी को होने जा रहे महाशिवरात्रि के अंतिम महत्वपूर्ण स्नान की तैयारियों में जुट गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ नगर पहुंचकर व्यवस्थाओं का दौरा किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि हम बेहतर यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन अंतिम स्नान के साथ ही शनिवार रविवार के लिए व्यवस्था कर रहे हैं. हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो. 

50 से ज्यादा हुई एफआईआर दर्ज
सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर माहौल न बिगड़ने के प्रयास में योगी सरकार कड़ी नजर रख रही है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि हम लगातार इस पर नजर रख रहे हैं और हमने एफआईआर भी दर्ज कराई है. उन्होंने ऐसे मामलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि अबतक पचास से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई हैं. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने नाव से संगम घाटों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई की व्यवस्था को परखने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है. 

59 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी 
बता दें कि पवित्र मां गंगा, मां यमुना और सरस्वती नदी के संगम तट पर आयोजित विश्व के सबसे बड़े धार्मिक-सांस्कृतिक महाकुंभ में अबतक करीब 59 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगा ली है. 13 जनवरी 2025 से शुरू हुआ महाकुंभ अब अपने अंतिम चरण में है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर आखिरी महत्वपूर्ण स्नान का आयोजन होना है. जिसे लेकर योगी सरकार ने कमर कस ली है. 

प्रमुख उद्योगपतियों, सितारों ने लगाई डुबकी 
महाकुंभ में प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक लोग पहुंच रहे हैं. इनमें सनातन धर्म की विभिन्न शाखाओं, मत-सम्प्रदाय से जुड़े साधु-संतों सहित देश के हर कोने से आस्थावान सनातनी संगम में स्नान की कामना लेकर प्रयागराज पहुंचे है. इसके अलावा राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, भूटान नरेश, विदेशी राजनयिकों, देश के दिग्गज उद्योगपतियों समेत फिल्मी दुनिया के सितारों ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. 

यह भी पढ़ें - UP Budget 2025: 12 साल में कैसे बदला कुंभ का नजारा, सीएम योगी ने सपा सरकार के भ्रष्टाचार की खोली पोल

यह भी पढ़ें - महाकुंभ भगदड़ नहीं, इन 10 बड़ी घटनाओं से रहेगा याद, हर्षा रिछारिया से हिमांगी सखी तक विवादों ने हिला डाला

 

 

 

 

Trending news