बिजनौर में सिपाही की मौत बनी "मिस्ट्री" खेत में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2603567

बिजनौर में सिपाही की मौत बनी "मिस्ट्री" खेत में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Bijnor News: अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भागीजोत निवासी 27 वर्षीय पीएससी में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया. लोकेन्द्र के परिवार के लोग हत्या के खुलासे की मांग कर रहे है.

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने ली मौत से जुड़ी जानकारी

राजवीर चौधरी /  बिजनौर : अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भागीजोत निवासी 27 वर्षीय पीएससी में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने हत्या के खुलासे की मांग की है. मृतक के मोबाइल फोन से बहन को मैसेज कर कहा गया था कि मै अपने खेत पर मौजूद हूं. मौके पर पहुंचे पिता ने देखा कि पुत्र की किसी ने हत्या कर दी. पिता ने प्रधान को घटना की सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी .

मृतक की जेब से मिला सुसाइड नोट
मृतक लोकेंद्र सिंह सैनी की जेब से एक सुसाइड नोट मिलने से मौत की गुत्थी उलझ गयी. थाना क्षेत्र के लोकेन्द्र सैनी 2019 में पीएससी मुरादाबाद पुलिस में तैनात हुए थे. सिपाही लोकेंद्र सिंह सैनी की ड्यूटी प्रयागराज कुंभ मेले में चल रही थी. लोकेंद्र ने उच्च अधिकारियों से तीन दिन की छुटटी ले ली थी. बुधवार को गांव पहुंचे लोकेंद्र अपने घर से बिना बताए कही चला गए. बुधवार की शाम उसके मोबाइल फोन से एक मैसेज उसकी बहन के फोन पर आया कि मैं अपने खेत पर मौजूद हूं. बहन द्वारा पिता को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे पिता जयप्रकाश सैनी अपने पुत्र की जैकेट व सामान इधर-उधर देखा तो प्रधान कपिल कुमार सैनी को देर शाम सूचना दी कि मेरे पुत्र की किसी ने हत्या कर दी. 

मृतक का शव मिला पेड़ से लटका
मृतक सिपाही लोकेंद्र सिंह सैनी का शव उसके खेत पर एक पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक के दोनों हाथ एक रस्सी से बंधे हुए मिलने पर मृतक के पिता ने पुलिस से हत्था की आशांका जताई है. मृतक सिपाही लोकेंद्र सिंह सैनी का विवाह मुरादाबाद जनपद के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव गांवड़ी में तय हुआ था. 14 फरवरी 2025 को उसकी शादी तय हो गई थी. 15 जनवरी 2025 को मृतक लोकेंद्र सिंह सैनी की गोदभराई की रस्म की गई थी.

घटनास्थल पर पहुंचे अधीक्षक अभिषेक झा .
घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक सिपाही के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर में भेज दिया. मृतक सिपाही लोकेंद्र के परिजनों ने हत्या की आंशका जताते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा से हत्या के खुलासे की मांग की है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कहा कि पीएससी में तैनात सिपाही लोकेंद्र सिंह सैनी का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था. मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

और भी पढ़े: मुरादाबाद में नमाज को लेकर बवाल, फायरिंग-बमबाजी से दहल उठा इलाका, सीसीटीवी वीडियो सामने आया

Trending news