प्रयागराज में नहीं होगी 24 फरवरी की यूपी बोर्ड परीक्षा, महाकुंभ के चलते शिक्षा मंत्री का बड़ा फैसला, जानें कब होगा एग्जाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2655697

प्रयागराज में नहीं होगी 24 फरवरी की यूपी बोर्ड परीक्षा, महाकुंभ के चलते शिक्षा मंत्री का बड़ा फैसला, जानें कब होगा एग्जाम

Prayagraj News: प्रयागराज महाकुंभ के चलते शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बड़ा फैसला लिया है. प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा टाल दी गई है. नई तारीख की घोषणा जल्‍द कर दी जाएगी.  

फाइल फोटो

UP Board Exam 2025 Canceled: यूपी बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है. संगम नगरी में चल रहे महाकुंभ 2025 को देखते हुए प्रयागराज में यूपी बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है. 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा बाद में कराई जाएगी. शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने ऐलान किया है. माना जा रहा है कि 24 फरवरी की परीक्षा 9 मार्च को कराई जा सकती है. 

सिर्फ प्रयागराज की ही परीक्षा निरस्‍त
बता दें कि प्रदेश भर में 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है. प्रयागराज में महाकुंभ के चलते भारी भीड़ चल रही है. महाकुंभ में भीड़ खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही है. प्रयागराज महाकुंभ के चलते शहर में जाम की भी समस्‍या बनी हुई है. यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बड़ा ऐलान कर दिया. शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के मुताबिक, प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली बोर्ड परीक्षा निरस्‍त कर दी गई है. अब ये परीक्षा बाद में कराई जाएगी. यूपी बोर्ड की 24 फरवरी की परीक्षा सिर्फ प्रयागराज में ही निरस्‍त की गई है. बाकी जिलों में बोर्ड परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी. 

गौरतलब है कि 24 फरवरी को हाई स्‍कूल की पहली पाली सुबह 8:30 से सुबह 11:45 तक हिंदी, प्रारंभिक हिंदी का पेपर है. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:15 तक हिंदी, सामान्‍य हिंदी का पेपर होगा.   

सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट तैनात किए गए
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे. 24 फरवरी से होने वाली परीक्षा के लिए 1283 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए एग्जाम सेंटर के प्रबंधक और प्रधानाचार्य भी तनाव में हैं. वहीं बिना नकल वाली शांति पूर्वक परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है.

पहली बार कक्ष निरीक्षकों की लगी ऑनलाइन हाजिरी
प्रदेश भर के 8140 केंद्रों पर 24 फरवरी से होने वाली परीक्षा के लिए 1283 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. परीक्षा के लिए 428 सचल दलों का गठन किया गया है. बोर्ड परीक्षा में पहली बार होगा कि कक्ष निरीक्षकों को पोर्टल पर अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी. डीजीपी प्रशांत कुमार ने 24 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए विस्तृत निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड परीक्षा में नकलचियों की खैर नहीं! 8140 केंद्रों पर तैनात होंगे 1283 सेक्टर मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षकों की ऑनलाइन अटैंडेंस

यह भी पढ़ें : यूपी में कैसे बनवाएं बर्थ सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाणपत्र नियमों में बदलाव के बीच जरूर जानें ये बातें - Birth Certificate in UP

Trending news