Four New Cities Built in Uttarakhand: उत्तराखंड में जनसंख्या दबाव को देखते हुए धामी सरकार चार और नये शहर बसाने जा रही है. नये शहरों के लिए जमीन भी तलाशी जा रही है.
Trending Photos
Four New Cities Built in Uttarakhand: उत्तराखंड की धामी सरकार ने साल 2025-26 का बजट पेश कर दिया है. उत्तराखंड की धामी सरकार शहरी क्षेत्रों में जनसंख्या दबाव कम करने के लिए चार और नये शहर बसाने जा रही है. बजट में इसका ऐलान कर दिया गया है. धामी सरकार के मुताबिक, दो शहर गढ़वाल और दो कुमाऊं मंडल में बसाए जाएंगे. उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (यूआईआईडीबी) को नये शहरों को बसाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
चार नये शहर बसाने की तैयारी
जानकारी के मुताबिक, पिछले साल धामी सरकार ने प्रदेश के कई शहरों में लगातार बढ़ती आबादी के दबाव को देखते हुए चार नये शहर बसाने की तैयारी की थी. गढ़वाल में दो और कुमाऊं में दो नये शहर बसाने के लिए जमीन चयन का काम भी शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि कुमाऊं मंडल में एक शहर उधम सिंह नगर जिले में काशीपुर में बसाया जाएगा. वहीं, गढ़वाल मंडल में देहरादून जिले के डोइवाला में एक शहर बसाया जाएगा.
अमेरिकी कंपनी को सौंपी गई जिम्मेदारी
नये शहरों को बसाने के लिए सर्वेक्षण की जिम्मेदारी अमेरिकी कंपनी मैकेंजी को सौंपी गई है. माना जा रहा है कि नये शहर रेलवे स्टेशन के करीब बसाए जाएंगे. सभी चरणबद्ध तरीके से एक-एक करके नये शहर विकसित किए जाएंगे. आवास विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रारंभिक मंजूरी भी दे दी है. जल्द ही केंद्र की एक टीम दोनों जगहों का निरीक्षण करने जाएगी.
कहां कितनी जनसंख्या?
बता दें कि साल 2021 में ऊधम सिंह नगर जिले की जनसंख्या करीब 17 लाख थी. तब प्रदेश की सबसे ज्यादा जनसंख्या यहीं आंकी गई थी. वहीं, देहरादून की जनसंख्या 17 लाख थी. ऊधम सिंह नगर और देहरादून जिलों में जनसंख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है कि सरकार दो और नए शहर बनाना चाह रहा है. जैसे ही धामी सरकार ने नये शहर बसाने का ऐलान की. वैसे ही इन शहरों में जमीन की कीमतें आसमान छूने लगीं.
यह भी पढ़ें : Uttarkhand Budget 2025: 10 प्वाइंट में जानें उत्तराखंड का बजट, जानें हरिद्वार-ऋषिकेश से देहरादून किस शहर को क्या मिला