Sambhal News: दादा मियां दरगाह पहुंच गई ASI टीम, संभल जामा मस्जिद सर्वे के बाद नया बवाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2611964

Sambhal News: दादा मियां दरगाह पहुंच गई ASI टीम, संभल जामा मस्जिद सर्वे के बाद नया बवाल

Sambhal Jamam masjid: संभल में जामा मस्जिद प्रकरण के विवाद के बीच मस्जिद से सटी अर्धनिर्मित जर्जर दुकानों को गिराए जाने के बाद मौके पर पड़े मलवे पर हक को लेकर आपस में विवाद हो गया.

Waqf Board

Sambhal Jama Masjid: संभल जामा मस्जिद सर्वे के बाद बुधवार को पुरातत्व विभाग की टीम दादा मियां दरगाह पहुंच गई. ASI की टीम ने संभल पहुंचकर प्राचीन और ऐतिहासिक स्थलों का निरीक्षण किया. एएसआई की टीम ने सराय तरीन मोहल्ले में दादा मियां की दरगाह का निरीक्षण किया.पुरातत्व विभाग की टीम के निरीक्षण के बाद दरगाह के मुतवल्ली ने निरीक्षण पर नाराजगी जताई. दादा मियां की दरगाह के मुतवल्ली अजीम तरीन ने दरगाह को परिवार की पैतृक दरगाह किया. ASI अफसरों ने प्राचीन कुंए ,पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी, कब्रिस्तान और चंद्रेश्वर मंदिर का भी निरीक्षण किया.

जामा मस्जिद के पास पड़े मलबे को पालिका परिषद द्वारा उठवाए जाने पर मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली प्रशासन पर भड़क गए. जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली ने कहा की हमने Sdm के कहने पर जामा मस्जिद कमेटी की जमीन पर बने जर्जर निर्माण को खुद गिरा दिया था , जमीन के दस्तावेज हमारे पास है इसलिए मलवा हमारा है. 

जफर अली ने नहीं उठने दिया मलवा
जामा मस्जिद से सटी जमीन पर बने जर्जर निर्माण को प्रशासन के निर्देश पर 10 दिन पूर्व जामा मस्जिद कमेटी ने खुद गिरवा दिया था , लेकिन जर्जर निर्माण को गिराए जाने के बाद मस्जिद कमेटी ने मौके से मलवे को नहीं हटवाया था ,10 दिन से मलवा मौके पर ही पड़ा था ,जिसे उठाने के लिए पालिका परिषद के कर्मचारी ट्रेक्टर ट्राली लेकर मलबे को उठाने के लिए पहुंचे. जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली मौके पर पहुंचे और मलवा उठा रहे कर्मियों को मलवा उठाने से रोक दिया.

जमीन मेरी तो मलबा भी हमारा
जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली ने प्रशासन से कहा कि जामा मस्जिद कमेटी की जमीन पर बने जर्जर निर्माण को खुद गिरा दिया था , जमीन के दस्तावेज हमारे पास है ,जमीन हमारी है तो मलवा भी हमारा है , लेकिन प्रशासन उस मलवे को उठाना चाहता है. SDM और पालिका के EO को फोन कर मामले की जानकरी दी है ,लेकिन कोई भी मौके पर नहीं आया.

और भी पढ़े: संभल में फ‍िर बवाल! कैसे हुई इरफान की मौत? पुलिस टॉर्चर या कुछ और...सैकड़ों लोगों ने घेरा पुलिस चौकी

Trending news