UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव दिखाई देगा.उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा और ठंड का असर है.
Trending Photos
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे मौसम का मिजाज नर्म पड़ता जा रहा है. सुबह-शाम की ठंड को छोड़ दें तो दिन में धूप के असर से गर्मी का एहसास हो रहा है. लेकिन, आईएमडी ने अगले 3 दिन तक मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं. रविवार को प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही कई जगहों पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने के आसार हैं. 3 से 5 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिससे बादलों की आवाजाही के साथ बारिश बारिश हो सकती है. इस दौरान हवाएं भी चलेंगी, जिससे तापमान में कमी हो सकती है.
आज, 2 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम?
प्रदेश में 2 फरवरी को मौसम साफ बना रहेगा. इस दौरान दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. हालांकि, इस अवधि में मौसम को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी की किया गया है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
बसंत पंचमी के दिन यानी 3 फरवरी को प्रदेश के पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने के आसार हैं. 4 फरवरी को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. इस अवधि में दोनों हिस्सों में छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. बूंदाबांदी का ये सिलसिला 5 फरवरी तक जारी रहने के बाद प्रदेश में मौसम फिर से साफ हो जाएगा. फिर इसके साथ ही 7 फरवरी तक प्रदेश के दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है.
IBF DATED 01.02.2025 pic.twitter.com/webS8JOnKz
— मौसम केंद्र, लखनऊ - IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) February 1, 2025
कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 3 फरवरी को मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद,बागपत, संभल, बदायूं, हापुड़, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, इटावा, मैनपुरी,पीलीभीत, फिरोजाबाद और आगरा में हल्की बारिश की संभावना है.
कोहरे से अभी छुटकारा नहीं
कोहरा अभी राहत देने के मूड में नहीं है. राज्य कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, वाराणसी, झांसी, इटावा, औरैया, मैनपुरी, कानपुर देहात, आगरा, मेरठ, सहारनपुर, शामली, अलीगढ़, गोरखपुर, जौनपुर, देवरिया समेत कई जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है.
कहां-कितना तापमान रहा?,बुलंदशहर सबसे ठंडा
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को यूपी में सबसे कम तापमान बुलंदशहर में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, प्रयागराज में सबसे ज्यादा तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जो पिछले 24 घंटे की अपेक्षा 2 डिग्री ज्यादा है. वाराणसी, लखनऊ और प्रयागराज में भी तापमान इसी के आस पास रिकॉर्ड किया गया.शाहजहांपुर में 8.2℃, मुजफ्फरनगर में 8.3℃, बहराइच में 8.2℃, मेरठ में 8.7℃, नजीबाबाद में 8.7℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया जा रहा है. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11℃ और अधिकतम तापमान 30℃ रिकॉर्ड किया गया है.