Goverment School open Sunday: यूपी में रविवार को स्कूल खुलने का निर्यण लिया गया है. इस पहल से शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने में मदद मिलेगी. आइए जानते है इसका क्या उद्देश्य है और कौन-कौन से जिले शामिल हैं?
Trending Photos
Sunday Open School in UP: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार यानी 2 फरवरी को कुछ सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय खोले जाएंगे. यह निर्णय ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री आईडी बनाने की धीमी गति को तेज करने के लिए लिया गया है. प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में अब तक केवल 52 प्रतिशत छात्रों की अपार आईडी ही बनाई जा सकी है, जिसे लेकर सख्ती बरती जा रही है.
महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने दिए निर्देश
शनिवार को महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा ने इस प्रक्रिया की समीक्षा की. उन्होंने सभी जिलों को निर्देश दिए कि डेटा अपडेट और अपलोड करने की गति बढ़ाई जाए. इसके बाद, कई जिलों में रविवार को भी स्कूल खोलने का फैसला लिया गया, ताकि अपार आईडी बनाने का कार्य तेजी से पूरा किया जा सके.
इस पहल के तहत लखनऊ, औरैया, उन्नाव, फर्रुखाबाद, मिर्जापुर सहित कई जिलों में बेसिक व माध्यमिक विद्यालय खोले जाएंगे. सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को 20-20 विद्यालयों का निरीक्षण करने को कहा गया है. माध्यमिक शिक्षा में भी मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, उन्नाव जैसे जिलों में डेटा अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं. सुल्तानपुर में रविवार को काम करने वाले शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश देने की घोषणा की गई है.
रविवार को स्कूल खुलने का क्या है उद्देश्य?
अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाना.
बच्चों के शैक्षिक डेटा को अपडेट और अपलोड करना.
शिक्षकों और प्रशासन को निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करने में सहायता देना.
सरकार की कोशिश है कि शत-प्रतिशत विद्यार्थियों की अपार आईडी जल्द से जल्द बनाई जाए, ताकि उनकी शिक्षा से जुड़ी सभी सुविधाएं डिजिटल रूप से उपलब्ध कराई जा सकें.