Begampul RRTS station : देश में पहली बार होगा कि नमो भारत और मेट्रो दोनों एक ही ट्रैक पर दौड़ती नजर आएंगी. मेरठ के बड़े व्यापारिक केंद्र कहे जाने वाले बेगमपुल में मेरठ का सबसे बड़ा अंडरग्राउंड आरआरटीएस स्टेशन बन रहा है.
Biggest Underground Railway Station: पश्चिमी यूपी के महत्वपूर्ण जिले में शूमार मेरठ के बड़े व्यापारिक केंद्र कहे जाने वाले बेगमपुल इलाके में जिले का सबसे बड़ा आरआरटीएस अंडरग्राउंड स्टेशन बनाया जा रहा है. यहां से यात्रियों को नमो भारत रैपिड ट्रेन और मेरठ मेट्रो दोनों तरह की ट्रेनों की सुविधाएं मिल सकेंगी.
देश में पहली बार इस स्टेशन से एक ही ट्रैक पर ये दोनों ट्रेने चलेंगी. जिसके लिए युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है.शहर का सबसे बड़ा अंडरग्राउंड स्टेशन बेगमपुल स्टेशन की लंबाई करीब 250 मीटर और चौड़ाई करीब 24.5 मीटर है. वहीं स्टेशन की गहराई करीब 23 मीटर है.
यह स्टेशन जमीन से करीब 65 फीट नीचे दिल्ली के राजीव चौक स्टेशन की तर्ज पर होगा. यहां से यात्रियों को नमो भारत रैपिड ट्रेन और मेरठ मेट्रो दोनों ट्रेनों की सुविधाएं मिलेंगी.
मेरठ में जहां नमो भारत ट्रेन अब फरवरी के अंत तक शताब्दी नगर तक दौड़ने लगेगी. वहीं मेट्रो का भी इस ट्रैक पर लगातार ट्रायल किया जा रहा है. देश में ऐसा पहली बार होगा जब एक ही ट्रैक पर मेट्रो व नमो भारत का संचालन होगा।
वेस्ट यूपी के लोगों के लिए लाइफलाइन बनने जा रही नमो भारत ट्रेन अब फरवरी के आखिर तक शताब्दी नगर तक दौड़ने लगेगी.
हर स्टेशन पर लिफ्ट इस तरह बनाई गई हैं, जिनका आकार बड़ा है जिससे जरूरत पड़ने पर स्ट्रेचर आदि भी ले जाया जा सकता है. इतना ही नहीं ट्रेन में भी स्ट्रेचर ले जाने की सुविधा है.
नमो भारत रैपिड ट्रेन का संचालन दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ के मेरठ साउथ तक हो रहा है। अगले महीने शताब्दी नगर तक ट्रेन का संचालन शुरू करने की तैयारी है.
मेरठ में बेगमपुल के अलावा मेरठ सेंट्रल और भैसाली स्टेशन अंडरग्राउंड स्टेशन हैं. उन पर केवल मेट्रो की सुविधा मिलेगी, जबकि नमो भारत मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन पर ही मिलेगी.
इसके अलावा मेरठ में कुल 13 स्टेशन पर मेरठ मेट्रो के 23 किलोमीटर के सेक्शन में दौड़ेगी. मेट्रो का ट्रायल मेरठ साउथ स्टेशन से मेरठ सेंट्रल (फुटबॉल चौक) तक रोज किया जा रहा है.
इस स्टेशन के चार प्रवेश और निकास द्वारों से स्टेशन में यात्री अलग अलग दिशाओं में आ जा सकेंगे. अलग-अलग जगहों पर कुल 20 एस्केलेटर इस स्टेशन में लगेंगे. इसके साथ में 5 लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी
नमो भारत और मेरठ मेट्रो की पूरी परियोजना को इस साल तक चालू करने का लक्ष्य निर्धारित है. दो ट्रैक बनाए गये हैं. जबकि मेरठ की सीमा में कुल 23 किलोमीटर पर मेट्रो से यात्री आवाजाही कर सकेंगे. वहीं दिल्ली तक पहुंचने में नमो भारत एक घंटे से भी कम समय लगाएगी.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.