अयोध्या में बसंत पंचमी पर कुंभ मेले जैसा सैलाब आएगा, शहर में नो एंट्री, सरयू घाट से राम मंदिर तक नई व्यवस्था
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2627408

अयोध्या में बसंत पंचमी पर कुंभ मेले जैसा सैलाब आएगा, शहर में नो एंट्री, सरयू घाट से राम मंदिर तक नई व्यवस्था

Ayodhya Hindi News: श्रद्धालु प्रयागराज से अयोध्या की ओर रुख कर रहे हैं, जिनमें देशभर के लोग शामिल हैं, साथ ही कुछ विदेशी और एनआरआई श्रद्धालु भी मौजूद हैं. ऐसे में बसंत पंचमी पर उम्मीद जताई जा रही है कि 20 लाख श्रद्धालु आएगें.

 

Ayodhya News

Ayodhya Latest News: बसंत पंचमी इस बार रविवार और सोमवार को मनाया जाएगा. इस मौके पर लाखों श्रद्धालु सरयू में पवित्र डुबकी लगाने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. विशेषकर, बसंत पंचमी के दिन अयोध्या में लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.  श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और यातायात को डायवर्ट किया गया है. 

सरयू घाट, राम मंदिर और हनुमानगढ़ी पर स्नान, दर्शन और पूजन के लिए भक्तों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है.  रामलला के दरबार में दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई है, और ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क भोग प्रसाद भी वितरित किया जा रहा है. 

सुरक्षा के मद्देनजर अयोध्या में चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है और श्रद्धालुओं को केवल रेलवे मार्ग से ही आने की अनुमति दी जा रही है. हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है, जिसमें दर्शन मार्ग पर रेलिंग और बैरीकेडिंग की गई है, जिससे भीड़ का नियंत्रण आसान हो रहा है. इस बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर के दर्शन का समय 18 घंटे तक बढ़ा दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक भक्त प्रभु श्रीराम के दर्शन कर सकें.  प्रशासन ने मेला क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं. 

और पढे़ं: महाकुंभ से अयोध्या आया भक्तों का अंबार तो सड़कें जाम, सीएम योगी ने किया हवाई सर्वे, 65 लाख कर चुके दर्शन

महाकुंभ से अयोध्या पहुंचे रिकॉर्ड 50 लाख श्रद्धालु, प्रयागराज से राम मंदिर दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब

Trending news