Meerut News: मेरठ के खरखौदा में एक प्रेमी व प्रेमिका ने सड़क पर जहर खा लिया जिसकी बजह से दोनों प्रेमी व प्रमिका की मौत हो गई. जान देने से पहले परिवार के लोगों को जानकारी भी दी थी.
Trending Photos
Meerut News: मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र से एक अजीब घटना सामने आई है. जिसमें एक लड़की अपने घरवालों से लहंगा देखने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वह अपने प्रेमी शिवांक से मिलने चली गई. दोनों ने गाँव के बाहर सड़क पर जहर खा लिया और एक दूसरे का हाँथ थामे सड़क पर तड़प तड़प कर जान दे दी.
स्थानीय लोगों ने कराया अस्पताल में भर्ती
स्थानीय गाँव के लोगों ने दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ दोनों की मौत हो गई. दरअसल लड़की की शादी 18 जनवरी को होने वाली थी. लेकिन वह उस शादी को लेकर खुश नहीं थी. प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ जीना चाहती थी.
पुलिस को शिवांक की कार में मिला सुसाइड नोट
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचीं. पुलिस ने बताया कि शिवांक ने अपने चाचा को फोन करके बताया भी था. कि वह और लड़की दोनों जहर खाकर जान दे रहें है पुलिस ने शिवांक की कार से एक सुसाइड नोट भी जारी किया. जिसमें लिखा था, कि वह अपनी मर्जी से पूरे होशोहवास में जान दे रहे है और उनकी मौत के बाद दोनों परिवारों को परेशान न किया जाए.
मेरठ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Meerut News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर