UP Weather Alert: यूपी में बारिश से ठंड की वापसी, नोएडा-मेरठ में बूंदाबांदी से गिरा पारा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2630433

UP Weather Alert: यूपी में बारिश से ठंड की वापसी, नोएडा-मेरठ में बूंदाबांदी से गिरा पारा

UP Weather Alert: यूपी में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं.  मंगलवार को पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा कई जगहों पर गर्मी का अहसास होने लगा है. आइए जानते हैं आज मौसम कैसा रहेगा.

 

UP Weather Update

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में धूप खिली हुई है.  हालांकि दिन में हवाएं तेज चल रही हैं, जिससे सुबह और शाम सर्दी का एहसास हो रहा है. मंगलवार सुबह नोएडा समेत कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई. जिसके बाद हल्की ठंड महसूस की गई.   आईएमडी ने आने वाले दिनों में यानी 5 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से बादल छाए रहने के साथ पश्चिमी यूपी में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. यूपी में आने वाले दो दिनों में बारिश होने की संभावना है.  उसके बाद प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस अवधि में कोहरा का सिलसिला जारी रह सकता है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने के साथ ही छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. 

नजीबाबाद सबसे ठंडा
सोमवार को यूपी में सबसे कम तापमान नजीबाबाद में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को भी सबसे ज्यादा ठंड भी यही रिकॉर्ड हुआ था. इसके अलावा प्रयागराज में ज्यादा गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस पहुंची है.

आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम
4 फरवरी को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.  पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ और गाजियाबाद जिले में बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

यहां होगी बारिश, लुढ़केगा पारा
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यूपी के  मुज्जफरनगर, सहारनपुर, शामली,बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा,  गौतमबुद्ध नगर, हापुड़,अलीगढ़, आगरा, हाथरस, इटावा, फिरोजाबाद, बदायूं, शाहजहांपुर,बरेली, रामपुर, पीलीभीत में हल्की बारिश हो सकती है. 8 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. हालांकि आज पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ कुछ जिलों में बारिश होगी. जिसके कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान है.

अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम
5 फरवरी को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं.  6 फरवरी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने के साथ ही देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. प्रदेश में 6 फरवरी से 9 फरवरी तक मौसम साफ रह सकता है. प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी होने लगी है, जिसकी वजह से सूबे में ठंड में कमी आने लगी है.

UP Rain Alert: मौसम मारेगा पलटी, शामली-मरेठ समेत यूपी के 24 जिलों में बारिश के बाद पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

Trending news