ओपी राजभर ने ममता बनर्जी पर बोला हमला, कहा- महाकुंभ पर दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2652723

ओपी राजभर ने ममता बनर्जी पर बोला हमला, कहा- महाकुंभ पर दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण

OP Rajbhar on Kumbh Mela: महाकुंभ को लेकर राजनीति तेज हो गई है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है. ओपी राजभर ने कहा है कि महाकुंभ पर दिया गया बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि ओपी राजभर को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए.

ओपी राजभर ने ममता बनर्जी पर बोला हमला, कहा- महाकुंभ पर दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण

OP Rajbhar on Kumbh Mela: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए बयान की आलोचना की. ओपी राजभर ने ममता बनर्जी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. ओपी राजभर ने कहा कि जब बंगाल में दुर्गा पूजा होती है तो पूरा देश भी पूजा करता है. प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पूजा करती हैं. उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था, उनका बयान उन्हे मुबारक हो.

संतो में नाराजगी

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' बताने वाले बयान पर संतों में काफी नाराजगी है. जगतगुरु संतोष दास सतुआ बाबा ने इस बयान की निंदा की है. जगतगुरु संतोष दास सतुआ बाबा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "ममता बनर्जी देश में रहते हुए भी भारत विरोधी मानसिकता का जीता-जागता उदाहरण हैं. वह पाकिस्तान के लिए कार्य कर रही हैं. 

कांग्रेस विधायक ने की घेराबंदी

वहीं महाकुंभ को एक धार्मिक आस्था से जुड़ा आयोजन बताते हुए कांग्रेस के विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि इस तरह के समागमों को लेकर कोई भी नकारात्मक बयान देना न केवल अनुचित है, बल्कि यह लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. इतने बड़े समागम में लाखों लोग शामिल होते हैं, जो सनातन धर्म से जुड़ा हुआ है, उस पर सवाल उठाना न केवल गलत है, बल्कि यह समाज में अस्थिरता उत्पन्न करने वाला है.

केशव मौर्य ने उठाए सवाल

इसके अलावा ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहे जाने पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहना भारतीय संस्कृति को मानने वाले करोड़ों हिंदुओं का अपमान है. इस अपमान का जवाब जरूर मिलेगा, लेकिन ममता बनर्जी और अखिलेश यादव को महाकुंभ पर बार-बार सवाल उठाने के लिए तत्काल क्षमा मांगनी चाहिए. (रिपोर्ट- आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- निमरत कौर ने महाकुंभ को लेकर कुछ ऐसा कहा, अनुभव को शब्दों में बयां नहीं कर सकती

Trending news