Mahakumbh 2025:सोशल मीडिया पर दिन भर गूंजता रहा कुंभ मेला, महा कुंभ के पहले स्नान पर टॉप ट्रेंड में एकता का महाकुंभ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2599695

Mahakumbh 2025:सोशल मीडिया पर दिन भर गूंजता रहा कुंभ मेला, महा कुंभ के पहले स्नान पर टॉप ट्रेंड में एकता का महाकुंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुम्भ को एकता का महाकुम्भ बताया. पीएम मोदी और सीएम योगी के इस कथन को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है.

Mahakumbh 2025

 Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुम्भ को एकता का महाकुम्भ बताया. पीएम मोदी और सीएम योगी के इस कथन को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. सोमवार को महाकुम्भ के पहले दिन पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एकता का महाकुम्भ हैशटैग टॉप ट्रेंड में शुमार हो गया. सोमवार की सुबह से ही लोगों ने एक्स पर #एकता_का_महाकुम्भ को लेकर अपने विचार प्रकट करने शुरू कर दिए और देखते ही देखते पहले यह हैशटैग टॉप ट्रेंड्स में शुमार हुआ.ये दोपहर का नंबर वन पर ट्रेंड करने लगा. 

देखते ही देखते हैशटैग वन गया नंबर वन
महाकुम्भ को लेकर सुबह से ही सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गई थीं. बड़ी संख्या में यूजर्स महाकुम्भ के वीडियोज, फोटोज और सूचनाएं अन्य लोगों तक पहुंचा रहे थे. यूजर्स कई हैशटैग के जरिए महाकुम्भ पर चर्चा कर रहे थे, जिसमें #एकता_का_महाकुम्भ भी एक था. और शाम साढ़े तीन बजे तक करीब 70 हजार यूजर्स ने इस हैशटैग का उपयोग करते हुए महाकुम्भ में भारी भीड़, संगम स्नान और सनातन आस्था को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. प्रतिक्रिया देने वालों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मिलित रहे.सीएम योगी द्वारा हैशटैग का उपयोग करने के बाद इस पर प्रतिक्रिया देने वालों की बाढ़ आ गई और देखते ही देखते यह हैशटैग नंबर वन पर पहुंच गया.

नेताओं ने भी किया सोशल मीडिया पर फोटो को शेयर
अमेठी की पूर्व सांसद और बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी, भारत सरकार के हैंडल MyGovIndia,नमामि गंगे, गोरखपुर के सांसद रवि किशन, यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, संदीप सिंह समेत प्रमुख लोगों और संस्थाओं की ओर से भी इस हैशटैग का उपयोग किया गया. पीएम मोदी और सीएम योगी ने इस महाकुम्भ को एकता का महाकुम्भ कहा था. लोग सनातन आस्था का सम्मान नहीं करते हैं, उन्हें महाकुम्भ में आकर देखना चाहिए कि यहां पंत, जाति और संप्रदाय का कोई भेदभाव नहीं है यहां सब एक हैं और सब सनातन हैं.

और भी हैशटैग हुए ट्रेंड्स में शुमार 
#एकता_का_महाकुम्भ के साथ ही महाकुम्भ को लेकर पूरे दिन कई और भी हैशटैग वायरल होते रहे। इनमें #MahaKumbh2025,#पौष पूर्णिमा, #पवित्र संगम, #प्रथम अमृत और #संगम जैसे हैशटैग शामिल रहे. इन सभी हैशटैग के माध्यम से सोशल मीडिया यूजर्स ने महाकुम्भ को लेकर अपनी श्रद्धा का भाव प्रकट किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई व शुभकामनाएं दीं, जिन्होंने इस महाकुम्भ को भव्य और दिव्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.महाकुंभ में खोई पिंकी मिनटों में अपने परिवार से मिली, सीता-गीता जैसी फिल्मी कहानी से दूर तुरंत  मदद मिली है.

और भी पढ़े: महाकुंभ में खोई पिंकी मिनटों में अपने परिवार से मिली, सीता-गीता जैसी फिल्मी कहानी से दूर तुरंत मिली मदद

                Mahakumbh Mela 2025: रेलवे रखेगा आपके नौनिहालों का ख्याल, महाकुंभ में जच्चा-बच्चा के लिए रेलवे स्टेशन पर ये खास इंतजाम

                "ZEE UP-UK"  Mahakumbh 2025

Trending news