Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2599810
photoDetails0hindi

Mahakumbh Mela Parking: प्रयागराज आने के 7 रास्ते, लखनऊ-कानपुर से जौनपुर तक नोट कर लें पार्किंग, महाकुंभ में नहीं झेलना पड़ेगा महाजाम

Mahakhumbh Parking:अगर आप महाकुंभ आना चाहते हैं, तो प्रयागराज शहर में मेला एंट्री प्वाइंट्स और संगम तक 120 पार्किंग उपलब्ध हैं. मुख्य मार्गों में अयोध्या, लखनऊ, जौनपुर, वाराणसी, मीरजापुर, चित्रकूट-रीवा और कानपुर रोड शामिल हैं. प्रत्येक मार्ग पर दूरी और पार्किंग की व्यवस्था सुगम है. 

कानपुर रोड से संगम तक पहुंचने की जानकारी

1/8
 कानपुर रोड से संगम तक पहुंचने की जानकारी

यदि आप कानपुर रोड से संगम की ओर जा रहे हैं, तो आपका एंट्री प्वाइंट सूबेदारगंज होगा. यहां से संगम की कुल दूरी 12 किमी है. पार्किंग की सुविधा 14 स्थानों पर उपलब्ध है, जो संगम से 0.5 से 14 किमी के दायरे में स्थित है. प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बेहतर यातायात और पार्किंग प्रबंधन किया है.  शटल सेवाएं और दिशा संकेतक उपलब्ध हैं. 

 

चित्रकूट-रीवा रोड से संगम तक

2/8
चित्रकूट-रीवा रोड से संगम तक

यदि आप चित्रकूट-रीवा रोड से संगम की ओर जा रहे हैं, तो आपका एंट्री प्वाइंट नैनी होगा. संगम यहां से 8 किमी की दूरी पर स्थित है. पार्किंग की सुविधा 15 स्थानों पर उपलब्ध है, जो संगम से 0.5 से 9 किमी के भीतर स्थित है. प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुगम यातायात के लिए बेहतर प्रबंधन किया है. 

 

अयोध्या मार्ग से संगम तक

3/8
अयोध्या मार्ग से संगम तक

यदि आप अयोध्या मार्ग से संगम जा रहे हैं, तो एंट्री प्वाइंट फाफामऊ है. यहां से संगम की कुल दूरी 14 किमी है.  पार्किंग की सुविधा 8 स्थानों पर उपलब्ध है, जो संगम से 0.5 से 11 किमी के दायरे में स्थित हैं.  प्रशासन ने यातायात और सुविधाओं को सुचारू रखने के लिए उचित प्रबंध किए हैं. 

मीरजापुर रोड से संगम तक

4/8
मीरजापुर रोड से संगम तक

यदि आप मीरजापुर रोड से संगम जा रहे हैं, तो आपका एंट्री प्वाइंट नैनी होगा. यहां से संगम की कुल दूरी 8 किमी है.  पार्किंग की सुविधा 15 स्थानों पर उपलब्ध है, जो संगम से 0.5 से 9 किमी के दायरे में स्थित है.  प्रशासन ने यातायात और सुविधाजनक पार्किंग की प्रभावी व्यवस्था की है. 

 

वाराणसी रोड से संगम तक पहुंचने की जानकारी

5/8
वाराणसी रोड से संगम तक पहुंचने की जानकारी

यदि आप वाराणसी रोड से संगम की ओर जा रहे हैं, तो आपका एंट्री प्वाइंट झूसी होगा. यहां से संगम की कुल दूरी 6 किमी है. पार्किंग की सुविधा 7 स्थानों पर उपलब्ध है, जो संगम से 0.5 से 8 किमी के दायरे में स्थित है. प्रशासन ने यात्री सुविधाओं और ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं. 

जौनपुर रोड से संगम तक

6/8
जौनपुर रोड से संगम तक

यदि आप जौनपुर रोड से संगम जा रहे हैं, तो आपका एंट्री प्वाइंट झूसी होगा. यहां से संगम की कुल दूरी 6 किमी है. पार्किंग की सुविधा 7 स्थानों पर उपलब्ध है, जो संगम से 7 किमी के भीतर स्थित है. 

 

लखनऊ मार्ग से संगम तक

7/8
लखनऊ मार्ग से संगम तक

अगर आप लखनऊ मार्ग से संगम की ओर जा रहे हैं, तो आपका एंट्री प्वाइंट फाफामऊ होगा. यहां से संगम की कुल दूरी 14 किमी है. पार्किंग की सुविधा 22 स्थानों पर उपलब्ध है, जो संगम से 7 किमी के भीतर स्थित हैं. प्रशासन ने सुगम यातायात और सुविधाजनक पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की है. 

Disclaimer

8/8
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.