कौन हैं ग्लैमरस साध्वी हर्षा रिछारिया? महामंडलेश्वर की शिष्या ने महाकुंभ में मचाई सनसनी, लाखों की कमाई छोड़ बनीं संन्यासिन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2599986

कौन हैं ग्लैमरस साध्वी हर्षा रिछारिया? महामंडलेश्वर की शिष्या ने महाकुंभ में मचाई सनसनी, लाखों की कमाई छोड़ बनीं संन्यासिन

Harsha Richhariya Latest News:  महाकुंभ 2025 स्नान के पहले दिन ही सोशल मीडिया पर एक साध्‍वी की तस्‍वीरें वायरल हो गईं. साध्‍वी को लोग महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्‍वी बता रहे हैं. जानिए कौन हैं महामंडलेश्वर की शिष्या?. 

Harsha Richharya Profile Biography

Harsha Richhariya instagram account: महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है. महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा पर एक साध्‍वी की तस्‍वीरों और वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी. वायरल तस्‍वीरों को महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्‍वी बताया जा रहा है. तो आइये जानते हैं कौन हैं सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली यह 'साध्‍वी'?. 

वायरल सुंदर साध्‍वी की हर्षा रिछारिया की कहानी 
महाकुंभ 2025 में प्रयागराज पहुंचीं सबसे सुंदर साध्वी जिसे कहा जा रहा है, उनका नाम हर्षा रिछारिया है. हर्षा रिछारिया भोपाल की रहने वाली हैं. फिलहाल वह उत्तराखंड में रह रही हैं. हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. इंस्टाग्राम पर हर्षा रिछारिया के लाखों के फॉलोअर्स है. हर्षा ने अपना यूट्यूब चैनल 21 जनवरी 2019 को ट्रैवलर हर्षा के नाम से बनाया था. 

दो साल पहले बनीं थीं साध्‍वी? 
बताया गया कि हर्षा रिछारिया आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्य हैं. वह 2 साल पहले ही साध्वी बनी हैं. हालांकि, हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया इन्‍फ्लुएंसर भी हैं. ऐसा उनका सोशल मीडिया अकाउंट चेक करने पर लग रहा है. उनका इंस्टा अकाउंट पर एंकर हर्षा रिछारिया नाम से है. हर्षा साध्वी बनने से पहले एक मॉडल और सेलिब्रिटी एंकर भी रह चुकी हैं. एंकर-मॉडल के अलावा हर्षा पहले मेकअप आर्टिस्ट एवं योगा प्रशिक्षक भी रह चुकी हैं. 

क्‍यों बनीं साध्‍वी?......का जवाब दिया 
साध्‍वी बनने के पीछे हर्षा रिछारिया ने बताया कि दरअसल 'सुकून' की वजह से उन्होंने साध्वी बनना तय किया. उन्होंने ये भी बताया कि वह 30 साल की हैं. सोशल मीडया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोई उनसे पूछ रहा है कि आप कहां से आई हैं, इस पर वह कहती हैं कि वो उत्तराखंड से आई हैं और आचार्य महामण्डलेश्वर जी की शिष्य हैं. फिर उनसे सवाल किया जाता है कि आप इतनी सुंदर हैं तो आपका मन कभी नहीं किया कि साध्वी जीवन छोड़कर... सवाल के जवाब में साध्वी हर्षा ने कहा कि उन्हें जो करना था वो सब कुछ करके वह साध्वी बनी हैं. 

Mahakumbh 2025: महाकुंभ की मॉडर्न साध्वी? ग्लैमर छोड़ बनीं संन्यासिन, पुरानी तस्वीरें हो रहीं वायरल

Mahakumbh 2025 Live: मकर संक्रांति पर महाकुंभ का पहला अमृत स्नान आज, 1.60 करोड़ ने लगाई आस्था की डुबकी

 

 

TAGS

Trending news