Prayagraj Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में श्रद्धालु मुख्य स्नान पर्वों के दौरान निशुल्क यात्रा का लाभ उठा सकते हैं. यह सेवा छह प्रमुख स्नान तिथियों और उनके एक दिन पहले तथा बाद उपलब्ध होगी.
Trending Photos
Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को निशुल्क यात्रा कर सकते हैं. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक 18 दिनों तक श्रद्धालु 350 शटल बसों के माध्यम से मेला क्षेत्र तक निशुल्क यात्रा कर सकेंगे. यह यात्रा मुख्य स्नान पर्वों और उनके एक दिन पहले और बाद के समय में उपलब्ध होगी.
महाकुंभ के दौरान 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 6 मुख्य स्नान तिथियां निर्धारित हैं, जिनमें 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि शामिल हैं. इन प्रमुख स्नान तिथियों के एक दिन पूर्व और बाद में श्रद्धालु शटल बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे.
अपर प्रबंध निदेशक श्रीराम सिंह वर्मा ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इन योजनाओं का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें. शटल बसों में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को जीरो मूल्य टिकट जारी किए जाएंगे.