Meerut Latest News: मेरठ से झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर नौवीं के छात्र ने अपनी जान ले ली. इस घटना से परिवार और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. आइए जानते है उसने ऐसा क्यों किया?
Trending Photos
Meerut Hindi News/PARAS GOYAL: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नौवीं कक्षा के छात्र ने खुदकुशी कर ली. भावनपुर थाना क्षेत्र की एपेक्स कॉलोनी में शनिवार रात छात्र ने अपनी कनपटी पर देसी तमंचा सटाकर गोली मार ली.
मां और भाई की डांट से क्षुब्ध था छात्र
पुलिस जांच में पता चला कि छात्र को उसकी मां और बड़े भाई ने गलत संगति में पड़ने पर डांटा था. इसके साथ ही उसकी प्रिय बुलेट बाइक भी बेच दी गई थी, जिससे वह बेहद गुस्से में था.
'मौत के बाद क्या होता है?' गूगल पर सर्च की जानकारी
छात्र ने आत्महत्या करने से पहले गूगल और यूट्यूब पर 'गरुड़ पुराण', 'मौत के बाद क्या होता है?' और 'आत्मा कहां जाती है?' जैसे सवालों के जवाब खोजे. उसने लगभग 45 मिनट तक यूट्यूब पर वीडियो देखे.
कमरे में खुद को मारी गोली
शनिवार रात छात्र की मां और बड़ा भाई मेडिकल कॉलेज से घर लौटे तो छात्र बालकनी में खड़ा था. उन्हें देखकर वह अपने कमरे में चला गया. कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी. मां और भाई ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने खिड़की तोड़कर देखा तो छात्र लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़ा था.
छह महीने पहले मामा के घर से लौटा था
जानकारी के मुताबिक, छात्र पहले बुलंदशहर में अपने मामा के घर रहता था. लेकिन अपनी दादी की मौत के बाद वह अपनी मां और बड़े भाई के पास मेरठ आ गया था.
एक साल में तीन मौतें, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
नर्स मां का दुख असहनीय हो गया है, क्योंकि एक साल के भीतर उनके पति, सास और अब बेटे की मौत हो चुकी है. इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है.
सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने बताया कि छात्र ने परिजनों की डांट और अपनी बाइक बिकने से आहत होकर यह कदम उठाया. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढे़ं: सबको नशीला पदार्थ दिया, गला काटा या दबाकर मारा गया, मेरठ में पांच मर्डर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट चौंकाने वाली
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Meerut Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
डिस्क्लेमर
हेल्पलाइन : जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.