Mahakumbh Shahi Snan Timing: प्रयागराज में सभी 13 अखाड़े प्रवेश कर गए हैं. ऐसे में मकर संक्रांति से पहले क्रमवार अखाड़ों के अमृत स्नान को लेकर टाइमिंग जारी कर दी गई है.
Trending Photos
Mahakumbh Shahi Snan Timing: पौष पूर्णिमा से महाकुंभ का आागाज हो चुका है. सभी 13 अखाड़े महाकुंभ में प्रवेश कर गए हैं. 14 जनवरी मकर संक्रांति पर दूसरा शाही स्नान पर्व है. ऐसे में कौन सा अखाड़ा कब अमृत स्नान करेगा, इसको लेकर क्रम जारी कर दिया गया है. तो आइये देखते हैं क्रमवार कौन सा अखाड़ा कब अमृत स्नान करेगा.
कौन सा अखाड़ा कब अमृत स्नान करेगा?
महाकुंभ 2025 में अमृत स्नान को लेकर अखाड़ों के लिए क्रम जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक, सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा अमृत स्नान करेगा. महानिर्वाणी के साथ ही अटल अखाड़ा भी अमृत स्नान करेगा. दूसरे क्रम में निरंजनी और आनंद अखाड़ा अमृत स्नान करेगा. तीसरे क्रम पर जूना अखाड़ा अपने सहयोगी अग्नि और आह्वाहन अखाड़े के साथ अमृत स्नान के लिए संगम जाएगा. इसके बाद निर्मोही अनी, निर्वाणी अनी और दिगंबर अनी अखाड़े के संत महाकुंभ में अमृत स्नान करेंगे. तीनों अनी अखाड़ों के स्नान के बाद नया उदासीन और बड़ा उदासीन अखाड़े के संत अमृत स्नान करेंगे. सबसे आखिर में तेरहवां निर्मल अखाड़ा अमृत स्नान के लिए जाएगा.
पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एवं श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा मकर संक्रांति (14 जनवरी) और बसंत पंचमी (3 फरवरी) को शिविर से सुबह 05: 15 बजे प्रस्थान करेगा. 06:15 पर अखाड़ा के साधु-संत घाट पर पहुंच जाएंगे. इसके बाद 40 मिनट तक अमृत स्नान का समय मिलेगा. 06:55 से घाट से शिविर के लिए प्रस्थान करेंगे. अमृत स्नान के बाद 07:55 पर शिविर पहुंंच जाएंगे.
मकर संक्रांति और बसंत पंचमी के लिए अमृत स्नान की टाइमिंंग
अखाड़ा समय मिनट में
श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा 40 मिनट
श्री पंचायती अखाड़ा आनंद
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा एवं श्रीपंच दशनाम आवाहन अखाड़ा तथा श्री पंचाग्नि अखाड़ा 40 मिनट
अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा 30 मिनट
अखिल भारतीय श्री पंच दिगम्बर अनी अखाड़ा 50 मिनट
अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा 30 मिनट
श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा 55 मिनट
श्री पंचायती अखाड़ा, बड़ा उदासीन, निर्वाण अखाड़ा 60 मिनट
श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा 40 मिनट
कौन सा अखाड़ा कब करेगा अमृत स्नान देखें पूरी डिटेल :
महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर
यह भी पढ़ें : प्रयागराज की अनामिका ने छुआ आसमान, हजारों फीट की ऊंचाई पर लहाराया महाकुंभ मेले का झंडा
यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: अलोपशंकरी से मनकामेश्वर कॉरिडोर तक...महाकुंभ के करोड़ों भक्तों को सीएम योगी कल देंगे छह तोहफे