ठंड में ट्रेन-बस की नो टेंशन, महाकुंभ प्रयागराज के लिए 23 शहरों की सस्ती फ्लाइट, नोट कर लें टाइमिंग रूट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2599563

ठंड में ट्रेन-बस की नो टेंशन, महाकुंभ प्रयागराज के लिए 23 शहरों की सस्ती फ्लाइट, नोट कर लें टाइमिंग रूट

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आना चाह रहे हैं तो प्रयागराज एयरपोर्ट से हर शहर के लिए विमान सेवा शुरू की गई है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रात्रि में भी विमान शुरू किए गए हैं.  

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: पौष पूर्णिमा के शाही स्‍नान के बाद से महाकुंभ का आगाज हो गया. साधु-संतों के साथ कल्‍पवासी भी संगम किनारे डेरा डाल लिए हैं. दूसरा शाही स्‍नान कल यानी मंगलवार 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगा. अगर आप भी महाकुंभ में शाही स्‍नान कर पुण्‍य की प्राप्ति करना चाहते हैं तो प्रयागराज पहुंच सकते हैं. प्रयागराज एयरपोर्ट से 50 से ज्‍यादा शहरों के लिए विमान सेवा शुरू की गई है. स्‍नान के बाद आप उसी दिन वापस भी लौट सकते हैं. 

रात्रि में भी विमान सेवा शुरू 
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज एयरपोर्ट से रात्रि विमान सेवा भी शुरू कर दी गई है. इंडिगो, एलायंस एयर और अकासा एयर जैसे विमानन कंपनियां प्रयागराज एयरपोर्ट से लगभग हर शहर के लिए विमान की सुविधा दे रही हैं. तो आइये जानते हैं किस शहर के लिए कौन सी फ्लाइट्स कितने बजे मिलेगी?. 

नई दिल्‍ली और मायानगरी से पहुंचे संगम नगरी
नई दिल्‍ली से प्रयागराज तक की दूरी करीब 700 किलोमीटर है. इंडिगो नई दिल्‍ली से प्रयागराज तक विमान सेवा की सुविधा प्रदान कर रही है. नई दिल्‍ली से दिन में 1:15 बजे विमान उड़ान भरेगा तो प्रयागराज दोपहर 2:40 बजे पहुंचेगा. इसके अलावा नई दिल्‍ली से एक और एलायंस एयर का विमान शाम 4:40 मिनट पर है जो प्रयागराज शाम 6:35 बजे पर पहुंचेगा. मुंबई से इडिगो की फ्लाइट सुबह 10:45 पर उड़ान भरेगी, प्रयागराज 12:55 पर पहुंचेगी. अकासा एयर का विमान मुंबई से दोपहर 1:15 बजे उड़ान भरेगा जो प्रयागराज 3:25 बजे पहुंचेगा. 

कोलकाता और भुवनेश्‍वर के लिए भी विमान सेवा 
इसके अलावा अगर कोई कोलकाता से आना चाहता है तो इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 4:10 बजे से है जो प्रयागराज शाम 5:40 बजे पहुंचेगी. बेंगलुरु से इंडिगो की फ्लाइट सुबह 10:20 बजे है जो दोपहर 12:45 बजे पहुंचेगी लेकिन यह सुविधा सिर्फ सोमवार-बुधवार और शुक्रवार को ही मिलेगी. जयपुर से एलायंस एयर की फ्लाइट शाम 6:05 बजे उड़ान भरेगी जो प्रयागराज शाम 7:55 बजे पहुंचेगी. भुवनेश्‍वर से इंडिगो की फ्लाइट सुबह 10:50 बजे है, जो प्रयागराज दोपहर 12:55 बजे पहुंचेगी. जयपुर के लिए इंडिगो की फ्लाइट शाम 5:15 बजे है जो शाम 6:45 बजे पहुंचेगी और लखनऊ से इंडिगो का विमान शाम 6:35 बजे उड़ान भरेगा जो प्रयागराज शाम 8:15 बजे पहुंचेगा.  

वापसी के लिए भी पर्याप्‍त फ्लाइट्स
बता दें कि इन शहरों के लिए प्रयागराज से वापसी के लिए भी फ्लाइट है. आप चाहे तो दिन भर में प्रयागराज पहुंचकर संगम स्‍नान कर अपने घरों के लिए वापसी कर सकते हैं. भीड़ को देखते हुए उड़ाने बढ़ सकती हैं और इनका समय भी परिवर्तित किया जा सकता है. प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचने पर बस या ऑटो से संगम क्षेत्र पहुंचा जा सकता है. प्रयागराज एयरपोर्ट से संगम क्षेत्र की दूरी करीब 18 किलोमीटर है. आधे घंटे में एयरपोर्ट से महाकुंभ नगर पहुंच सकते हैं. 

 

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

यह भी पढ़ें : प्रयागराज की अनामिका ने छुआ आसमान, हजारों फीट की ऊंचाई पर लहाराया महाकुंभ मेले का झंडा

यह भी पढ़ें :  Mahakumbh 2025: अलोपशंकरी से मनकामेश्वर कॉरिडोर तक...महाकुंभ के करोड़ों भक्तों को सीएम योगी कल देंगे छह तोहफे

Trending news