Mahakumbh 2025: महाकुंभ में जाने की सोच रहे हैं तो पहले ही होटल-धर्मशाला और पेइंग गेस्ट हाउस बुक कर लें. बहुत कम दाम में प्रयागराज में धर्मशाला मिल जाएंगे. यहां परिवार के साथ आराम से ठहर सकते हैं.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 144 साल बाद लगने वाले महाकुंभ का आगाज हो चुका है. महाकुंभ का साक्षी बनने के लिए देशभर के कोने-कोने से करोड़ों श्रद्धालु संगम नगरी पहुंच रहे हैं. भीड़ का आंकड़ा देखकर अगर आप प्रयागराज आने का मन बदल रहे हैं तो ठहरिये. प्रयागराज महाकुंभ में इतनी भीड़ के बीच भी आप आसानी से कम दाम में रुक सकते हैं. आइये जानते हैं प्रयागराज संगम नगरी के पास कौन-कौन से धर्मशाला-कॉटेज और होटल हैं, जहां आसानी से रुक सकते हैं.
प्रयागराज में होटल-धर्मशाला और पेइंग गेस्ट हाउस
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होटल, धर्मशाला, लॉज, पेइंग गेस्ट हाउस, टेंट कॉलोनी, कॉटेज और होटल की व्यवस्था की गई है. इनमें आप महाकुंभ आने से पहले बुकिंग कर सकते हैं. तीर्थयात्रियों के लिए संगम क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर कई धर्मशालाए और पेइंग गेस्ट हाउस उपलब्ध हैं. ये विकल्प कम बजट में आरामदायक प्रवास के लिए बेहतरीन साधन हैं. प्रयागराज शहर में करीब 220 होटल हैं, जिनमें 133 पंजीकृत हैं. इसके अलावा 204 गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं भी हैं. लग्जरी होटलों की बात करें तो करीब 50 होटल हैं. यहां विदेशी पर्यटक रुकते हैं.
संगम क्षेत्र के पास प्रमुख धर्मशालाएं
हनुमान मंदिर धर्मशाला : यह संगम के पास है. यहां साधारण कमरे और साफ-सुथरे बाथरूम के साथ कमरे मिले जाएंगे. इसका एक दिन का किराया 1000 से 1500 रुपये तक है.
जैन धर्मशाला : जैन धर्मशाल प्रयागराज के कटरा में स्थित है. यहां शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ साधारण कमरे मिल जाएंगे. यहां एक दिन के लिए किराया 1500 से 3000 रुपये तक है.
अग्रवाल धर्मशाला : अग्रवाल धर्मशाल प्रयागराज संगम क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर अलोपीबाग में हैं. यहां परिवार के साथ रह सकते हैं. यहां एक दिन का किराया 1000 रुपये से 3000 रुपये तक मिल जाएंगे.
होटल लक्ष्मी : होटल लक्ष्मी यह स्वामी विवेकानंद मार्ग पर जॉनसेनगंज में है. संगम से इसकी दूरी करीब 3 किलोमीटर है. यहां एक दिन का किराया 2000 से 2500 रुपये तक है.
बांगड़ धर्मशाला : यह नया पुल चौराहा बैरहना के पास है. संगम से इसकी दूरी भी 3 किलोमीटर है. यहां एक दिन का किराया 1000 से 2000 रुपये तक है.
भारत सेवाश्रम संघ : यह तुलाराम बाग बैरहना के पास है. यह संगम से तीन किलोमीटर दूर है. यहां एक दिन का किराया 1000 से 1500 रुपये तक है.
मारवाड़ी अग्रवाल : यह साउथ मलाका में है. संगम से इसकी दूरी करीब 8 किलोमीटर है. यहां एक दिन के लिए हजार रुपये तक किराया है.
शहर के प्रमुख होटल
इसके अलावा प्रयागराज में कई होटल हैं, जो संगम से कम दूरी पर हैं. यहां भी रुक सकते हैं. इनमें हेरिटेज बड़ी कोठी, कान्हा श्याम, इलावर्त, त्रिवेणी दर्शन, गैंड कॉटिनेल, होटल प्लेसिड, होटल यात्रिक और होटल रवीशा है. यहां तीन हजार से 7000 रुपये तक किराया है. वहीं, लग्जरी होटल का किराया 10 हजार से 20 हजार रुपये तक है.
महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर
यह भी पढ़ें : प्रयागराज की अनामिका ने छुआ आसमान, हजारों फीट की ऊंचाई पर लहाराया महाकुंभ मेले का झंडा
यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: अलोपशंकरी से मनकामेश्वर कॉरिडोर तक...महाकुंभ के करोड़ों भक्तों को सीएम योगी कल देंगे छह तोहफे