Jaunpur Accident: जौनपुर में गुरुवार सुबह दो भीषण सड़क हादसे हुए, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. ये हादसे एक ही जगह पर हुए. इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.
Trending Photos
अजीत सिंह/Jaunpur Bus Accident: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आज सुबह बेहद दर्दनाक दो सड़क हादसे हो गए. ये दुर्घटना आज सुबह तड़के पांच बजे के आसपास हुई. दोनों हादसे बदलापुर इलाके में हुए. पहले हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए. दूसरे हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. एक घंटे के भीतर हुए दो हादसों से इलाके में हड़कंप मच गया.
बदलापुर के सारेखनपुर में एक बाद एक सड़क हादसे में कुल 9 की मौत
जौनपुर के बदलापुर के सारेखनपुर में एक बाद एक सड़क हादसे में कुल आठ की मौत हो गई है. झारखंड से दर्शनार्थियों से भरी सुमो अयोध्या जा रही थी. सड़क हादसे में सुमो सवार पांच लोगों की मौत हो गई और करीब छह लोग घायल हो गए. इस घटना के कुछ समय बाद इसी स्थान पर एक दर्शनार्थियों से भरी बस राशन लदे ट्रक, जो बरेली जा रहा था से टकरा गई. दर्शनार्थियों से भरी बस में चालक सहित दो महिलाओं की हुई दर्दनाक मौत हो गई. इन दोनों हादसे के बाद जौनपुर में दहशत का माहौल है.
आधे घंटे बाद दूसरा हादसा
सूमो के हादसे का बचाव कार्य करने के बाद अभी प्रशासनिक टीम सामान्य हो भी नहीं पाई थी कि दूसरे हादसे की खबर आ गई. लगभग आधे घंटे बाद घटनास्थल से सौ मीटर दूर श्रद्धालुओं से भरी बस हाइवे पर खड़े राशन से लदे ट्रक में पीछे से भिड़ गई. इस हादसे में बस चालक और दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. लगभग 36 लोग घायल हो गए.
ढाई दर्जन दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल
बस में सवार लगभग ढाई दर्जन दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनको जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बस सवार सभी दर्शनार्थी प्रयागराज महाकुंभ स्नान कर वाराणसी दर्शन के बाद अयोध्या जा रहे थे. ये सभी दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर NH731 का मामला.
वहीं घटना की जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर कौस्तुभ हा ने बताया कि झारखंड नंबर की एक सोमू अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें 5 की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल घायल हो गए. उसके थोड़ी देर बाद डबल टेकर की बस ट्रक से टकरा गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. मौके पर पुलिस पहुंचकर जो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है उन्हें रास्ते से हटा दिया गया है और आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है.
मृतकों के नाम
भगवान सिंह पुत्र स्वगीर्य राम जी मादीपुर, पंजाबी बाग दिल्ली। अनीता पत्नी बसंत लाल मादीपुर पश्चिमी दिल्ली, शकुंतला पत्नी इंद्र कुमार, मादीपुर पंजाबी बाग दिल्ली,दिनेश पुत्र बसंत लाल मादीपुर पंजाबी बाग दिल्ली, सुशीला पत्नी नाथूराम वलितम नगर, भिवानी हरियाणा, बिहान पुत्र भोला सिंह, निवासी अज्ञात
घायलों के नाम
तारा देवी पत्नी रामलाल निवासी माडीपुर नई दिल्ली, रंजीत पत्नी नरेश निवासी अलीगढ़ पश्चिम विहार, दिल्ली मीना पत्नी सुरेश चंद, मादीपुर पश्चिमी न्यू दिल्ली, डीके दुबे पुत्र पी के दुबे मादीपुर न्यू दिल्ली, मायावती पत्नी हरि प्रकाश दिल्ली निवासी जेजे कॉलोनी नई दिल्ली , कविता पत्नी आनंद मादीपुर दिल्ली, सरोज पत्नी खेम चंद मादीपुर पंजाबी बाग न्यू दिल्ली पंजाबी तारा देवी पत्नी रामलाल निवासी मादीपुर नई दिल्ली, रंजीत पत्नी नरेश निवासी अलीगढ़ पश्चिम विहार, दिल्ली मीना पत्नी सुरेश चंद, मादीपुर पश्चिमी न्यू दिल्ली, डीके दुबे पुत्र पी के दुबे मादीपुर न्यू दिल्ली मादीपुर, मायावती पत्नी हरि प्रकाश दिल्ली निवासी जेजे कॉलोनी नई दिल्ली , कविता पत्नी आनंद मादीपुर पंजाबी बाग दिल्ली, सरोज पत्नी खेम चंद करोल बाग भावनगर न्यू दिल्ली, सुभाष पुत्र हनुमान प्रसाद मादीपुर पंजाबी बाग प्रसाद नगर न्यू दिल्ली, गीतांजलि पत्नी संजय कुमार पंजाबी बाग न्यू दिल्ली, आशीष पुत्र संजय रोहनी नगर न्यू दिल्ली, लक्ष्मी पत्नी सुभाष जय कॉलोनी न्यू दिल्ली, भगवान सिंह पुत्र स्वगीर्य राम जी पंजाबी बाग न्यू दिल्ली, अनीता पुत्री वसंत लाल पश्चिम पुरी नई दिल्ली, शकुंतला पत्नी इंद्रेश कुमार पंजाबी बाग बाग न्यू दिल्ली, दिनेश पुत्र बसंत लाल पंजाबी बाग न्यू दिल्ली, बहुत सुशीला पत्नी नाथूराम उत्तम नगर भवानी हरियाणा, बेचन पुत्र भूमि सिंह पता अज्ञात राधा देवी पत्नी रामचंद्र मादीपुर पंजाबी बाग न्यू दिल्ली, रामवती पत्नी संतराम मादीपुर पंजाबी बाग न्यू दिल्ली, दिनेश पुत्र बसंत लाल मादीपुर पंजाबी बाग न्यू दिल्ली, सुशीला पत्नी नाथूराम उत्तम नगर दीवानी हरियाणा, बेचन पुत्रभानु सिंह सुल्तानपुर जनपद।